28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल की लॉबी में घंटों बैठे लालू, कार्यकर्ताओं को देते रहे नसीहत

राजेंद्र सिंह ने की मुलाकातबीएनआर में भाजपा और राजद नेताओं की लगी रही भीड़वरीय संवाददातारांची : लगाओ रे मनोज भुइयां को फोन…क्या हुआ रे…सर मनोज भुइयां का तीनों मोबाइल स्वीच ऑफ है. क्या करता है इ लोग…प्रत्याशी है न…कुछ इस तरह की बात होटल बीएनआर की लॉबी में चल रही थी. यहां लालू प्रसाद रविवार […]

राजेंद्र सिंह ने की मुलाकातबीएनआर में भाजपा और राजद नेताओं की लगी रही भीड़वरीय संवाददातारांची : लगाओ रे मनोज भुइयां को फोन…क्या हुआ रे…सर मनोज भुइयां का तीनों मोबाइल स्वीच ऑफ है. क्या करता है इ लोग…प्रत्याशी है न…कुछ इस तरह की बात होटल बीएनआर की लॉबी में चल रही थी. यहां लालू प्रसाद रविवार की शाम लगभग दो घंटे तक बैठे हुए थे. सिर पर टोपी और शॉल ओढ़े हुए थे. कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दे रहे थे. बीच-बीच में कह रहे थे.. होटल है, यहां आनेवाले गेस्ट को परेशानी नहीं हो. रास्ता छोड़ हटो यहां से. कोई उनके पीछे खड़ा होता, तो वे नाराज हो जाते थे. सुरक्षाकर्मियोसे कहते.. पीठ पर काहे रहने देते हो जी. हटाओ सबको. इसी बीच लालू प्रसाद ने पूछा इ हमलोग के साथ पहले होता था रामचंद्र…राजद नेता रामकुमार यादव बताते हैं सर रामचंद्र चंद्रवंशी. हां..हां चंद्रवंशी कहां है आजकल. रामकुमार यादव बताते हैं कि उन्हें भाजपा ने अपना प्रत्याशी बना दिया है. वह कहते हैं..अच्छा टिकट दे दिया है. चलो ठीके है. सत्यनारायण व्रत कथा की पुस्तक मंगायीराजद के एक नेता लॉबी में आये. उनके हाथ में सत्यनारायण व्रत कथा की पुस्तक थी. उन्होंने श्री प्रसाद को सौंपा. उन्होंने उसे रख लिया. राजेंद्र सिंह आयेइस बीच ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह श्री प्रसाद से मिलने आये. उनके साथ झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसएन वर्मा भी थे. श्री वर्मा के हाथ में एक पेपर था. ऊर्जा मंत्री ने उस पर हस्ताक्षर किया. लालू प्रसाद ने उसे देखा. श्री सिंह ने परिचय कराया कि ये बिजली बोर्ड के चेयरमैन हैं. लालू प्रसाद उनसे नाम पूछते हैं. कहते हैं अच्छा आप ही वर्मा जी हैं. फिर श्री वर्मा कागजात लेकर वहां से चले जाते हैं. बाद में श्री वर्मा ने बताया कि कार्यालय के कामकाज का कागजात था, जिस पर ऊर्जा मंत्री का साइन लेना था. उन्हें मालूम भी नहीं था कि यहां लालू प्रसाद जी भी आये हुए हैं. बाद में श्री प्रसाद व राजेंद्र सिंह की करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. श्री प्रसाद रिसेप्शन पर कहते हैं कि यहां क्यों इनको बैठाये हुए हैं. श्री प्रसाद कहते हैं कि वह खुद आकर बैठ गये हैं. उधर, केंद्रीय मंत्री लोग आये हैं. गौरतलब है कि होटल में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राधामोहन सिंह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी ठहरे हुए थे. एक तरफ राजद के लोग थे, तो दूसरी ओर भाजपा के लोग. फिर श्री प्रसाद उन्हें लेकर अपने कमरे में चले जाते हैं. होटल में लगी रही भीड़होटल बीएनआर में भाजपा और राजद नेताओं की भीड़ लगी रही. भाजपा के कई नेता अपने केंद्रीय नेताओं से मिलने आये थे. उनमें अर्जुन मंुडा, रवींद्र राय, रघुवर दास व समरेश सिंह भी थे. होटल के प्रांगण में गाडि़यों का काफिला लगा हुआ था. राजद के कार्यकर्ता होटल के बायीं ओर और भाजपा के कार्यकर्ता दायीं ओर खड़े थे. कार्यकर्ताओं के बीच बस टिकट की ही चर्चा थी. कोई भाजपा के टिकट बंटवारे को अच्छा, तो कोई खराब कह रहा था. वहीं राजद के अल्पसंख्यक नेता कह रहे थे कि अभी तक अल्पसंख्यकों को टिकट नहीं मिला है. लालू प्रसाद से इस मुद्दे पर बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें