तसवीर विमल देव कीरांची. प्रभात खबर के आओ हालात बदलें मुहिम के तहत रविवार को कुसुम बिहार रोड नंबर सात के उषा अपार्टमेंट में रविवार को मोहल्ला इवेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने मतदान करने की शपथ ली, साथ ही कहा कि इस चुनाव में वे हर किसी को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच आओ हालात बदलें के लिए स्लोगन राइटिंग का आयोजन किया गया. साथ ही कैसे हालात बदले इस पर सभी ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे. इस दौरान बच्चों व महिलाओं के लिए डांस व फ्रिज, टैलेंट हंट, पासिंग द बॉल, बॉल बैलेंसिंग, बैलून फोड़ो, ड्राइंग सहित म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम का हर किसी ने लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में प्रेमसंस होंडा के दीपक कुमार व गौरव कुमार उपस्थित थे. ये रहे कार्यक्रम के विनर: पासिंग द बॉल(बच्चे): मीरू प्रथम, मीनू द्वितीय व शिवा को तीसरा स्थान. बॉल बैलेंसिंग: गौरव कुमार पुरुष, सुमन मजूमदार महिला पासिंग द बॉल(महिला): रीति प्रथम व पिंकी द्वितीय बैलून फोड़ो: आयुष प्रथम, सिमरन द्वितीय व अंकित तृतीय. ड्राइंग: ज्योति केरकेट्टा प्रथम, मीना कुमारी द्वितीय व मीरा कुमारी तृतीय म्यूजिकल चेयर: पिंकी प्रथमडांस एंड फ्रिज: अक्षरा प्रथम, आयुष द्वितीय, ओम तृतीय व शिवा चतुर्थ टैलेंट हंट: आयुष प्रथम, पीयूष द्वितीय, शिवम तृतीय व अंकित चतुर्थ क्या कहा लोगों ने: राज्य में स्थिर सरकार के गठन से ही इस राज्य की हालत बदलेगी. सरकार किसी की भी बने परंतु वह स्थायी सरकार हो : पिंकी शर्माबिना पूर्ण बहुमत की सरकार के इस राज्य के हालात नहीं बदल सकते हैं. इसलिए सभी मतदान करें और हालात बदलें: सुमन सिन्हा राज्य की बागडोर उनके हाथों में सौंपी जाये. जिसके मन में इस राज्य के लिए प्यार हो. वह इस राज्य का चहुंमुखी विकास करे: एससीएन सिन्हा राज्य में पिछले 14 सालों में केवल नौटंकी हुई है. इसलिए इस बार हालात बदलने के लिए सभी आगे आयें. मतदान करें, हालात बदलें: संजीव सिंह
BREAKING NEWS
मोहल्ला इवेंट में मस्ती के साथ-साथ हालात बदलने का लिया संकल्प
तसवीर विमल देव कीरांची. प्रभात खबर के आओ हालात बदलें मुहिम के तहत रविवार को कुसुम बिहार रोड नंबर सात के उषा अपार्टमेंट में रविवार को मोहल्ला इवेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने मतदान करने की शपथ ली, साथ ही कहा कि इस चुनाव में वे हर किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement