28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग

बच्चों में ऑटिज्म का इलाज थेरेपी से संभव रांची. ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. यहां रानी अस्पताल के ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ नीति क्षेत्री ने लकवा, रीढ़ की हड्डी की समस्या, बच्चों में सेरेब्रल पेल्सी, ऑटिज्म तथा मांसपेशियों से जुड़ी बीमारी के इलाज के बारे […]

बच्चों में ऑटिज्म का इलाज थेरेपी से संभव रांची. ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. यहां रानी अस्पताल के ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ नीति क्षेत्री ने लकवा, रीढ़ की हड्डी की समस्या, बच्चों में सेरेब्रल पेल्सी, ऑटिज्म तथा मांसपेशियों से जुड़ी बीमारी के इलाज के बारे में पाठकों को बताया. उन्होंने बच्चों में होने वाली समस्या आटिज्म के बारे में बताया कि यह कोई बीमारी नहीं, बल्कि बच्चे के संपूर्ण विकास होने में आने वाली बाधा है. इसे थेरेपी के माध्यम से दूर किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ऐसा देखा जाता है कि बच्चा पूरी तरह परिवार में घुलमिल नहीं पाता है. वह अक्सर अकेला मग्न रहता है. बुलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता. बच्चा पूरी तरह से स्वयं को अभिव्यक्त नहीं कर पाता है या समय पर वह बोलना नहीं प्रारंभ करता है. किसी काम को वह बार-बार करता है या अजीबोगरीब आवाज निकालता है. अभिव्यक्ति क्षमता में कमी होने के कारण वे आक्रामक भी हो जाते हैं. माता-पिता यदि बच्चे में असामान्य व्यवहार देख रहे हैं तो ऐसे में आवश्यक है कि पहले शिशुरोग विशेषज्ञ से जरूर मिलें जो अक्सर ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट से मिलने की सलाह देते हैं. यदि बच्चे आटिज्म के शिकार हैं तो माता-पिता इस बीमारी के प्रति जागरूक हों और बच्चे का पूरा इलाज करायें. डॉक्टर का पता रानी अस्पताल, गर्वनर हाउस के निकट8986621721

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें