झाविमो प्रत्याशी का भाई लापता, अपहरण की आशंकाडुमरी. डुमरी विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू के छोटे भाई संदीप कुमार शनिवार की रात इसरी बाजार स्थित अपने घर के पास से गायब हो गये. उनके परिजनों ने अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए निमियाघाट थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. क्या है मामला बीती रात साढ़े दस बजे किसी ने श्री साहू के घर का दरवाजा खटखटाया. आवाज सुनकर संदीप घर से बाहर निकले. इसके बाद घर नहीं लौटे. देर रात जब संदीप घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो उठे. इसके बाद परिजनों ने सगे संबंधियों से पूछताछ की, लेकिन संदीप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी. सुबह होने पर प्रदीप कुमार साहु ने निमियाघाट थाना में संदीप के गायब होने की सूचना दी. सूचना पाते ही डुमरी पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर उरांव व निमियाघाट थाना प्रभारी रुखसार अहमद उनके घर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. बॉक्स::: अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज : थाना प्रभारी निमियाघाट थाना प्रभारी श्री अहमद ने बताया कि प्रदीप कुमार साहू ने अपने भाई संदीप कुमार का अपहरण किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए आवेदन दिया है. पुलिस इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले भी प्रदीप को मिली थी धमकी डुमरी. डुमरी के झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू को इससे पहले भी दो बार फोन पर राजनीति छोड़ देने की धमकी मिल चुकी थी. श्री साहू ने बताया कि इस वर्ष नौ सितंबर को मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति ने धमकी दी कि नावाडीह आना और राजनीति करना छोड़ दो. ऐसा नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी थी. उस समय श्री साहू नावाडीह में कार्यकताअरं के साथ बैठक कर रहे थे. इस संबंध में श्री साहू ने 10 सितंबर को नावाडीह थाना में मामला दर्ज कराया था. इससे पहले 17 जून 2013 को भी फोन पर राजनीति छोड़ने और जान से मारने धमकी मिली थी. इस संबंध में डुमरी थाना में मामला दर्ज कराया गया था.
जेवीएम प्रत्याशी का भाई लापता
झाविमो प्रत्याशी का भाई लापता, अपहरण की आशंकाडुमरी. डुमरी विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू के छोटे भाई संदीप कुमार शनिवार की रात इसरी बाजार स्थित अपने घर के पास से गायब हो गये. उनके परिजनों ने अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए निमियाघाट थाने में लिखित शिकायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement