फोटो: कैप्सन- जनसंपर्क करते राजन व अन्यप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर के झाविमो प्रत्याशी राजन मेहता ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ रविवार को उन्होंने घासीदाग, अमवा दामर, रबरी, रतनाग, गुआसरई, नेउरी, ओबरा, बेलहारा, पीपरी, महुगावां, करमडीह, भटवलिया, बसडीहा सहित कई सुदूर ग्रामीण इलाकों का दौरा किया़ वे ग्रामीणों से मिले व उनकी समस्याएं सुनीं. श्री मेहता ने कई जगहों पर नुक्कड़ सभा भी की. राजन मेहता ने कहा कि इस क्षेत्र में राजनीतिक बदलाव तय है़ जनता विकल्प के रूप में झाविमो को देख रही है़ जनता सत्ता बदले, हम क्षेत्र की तसवीर व तकदीर बदल देंगे़ उन्होंने कहा कि वंशवाद व दलबदलुओं के खिलाफ लोग गोलबंद हो रहे हैं़ जात-पात का नारा भी नहीं चलने वाला है़ क्योंकि विकास नारों से नहीं, निर्णय से होता है़ जनसंपर्क अभियान में झाविमो के संस्थापक जिला सह संयोजक संजय कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, पांडू प्रखंड अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, मुन्ना सिंह, तोमर सिंह, सत्यनारायण सिंह, भिखम पाल, विजय ठाकुर, सर्फुदीन अंसारी, संतोष यादव, सुग्रीव पाल, रामराज यादव, कन्हाई मेहता सहित कई लोग शामिल थे़
BREAKING NEWS
ओके…नारों से नहीं, निर्णय से होगा विकास : राजन
फोटो: कैप्सन- जनसंपर्क करते राजन व अन्यप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर के झाविमो प्रत्याशी राजन मेहता ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ रविवार को उन्होंने घासीदाग, अमवा दामर, रबरी, रतनाग, गुआसरई, नेउरी, ओबरा, बेलहारा, पीपरी, महुगावां, करमडीह, भटवलिया, बसडीहा सहित कई सुदूर ग्रामीण इलाकों का दौरा किया़ वे ग्रामीणों से मिले व उनकी समस्याएं सुनीं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement