21 को डालटेनगंज और गढ़वा में सभा करेंगे पीएम वरीय संवाददाता, रांची.झारखंड में पहले चरण के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की दो सभाएं हो सकती हैं. इसके लिए 21 नवंबर की तिथि तय की गयी है. प्रधानमंत्री उस दिन डालटेनगंज और चंदवा में सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पार्टी और जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की एक दर्जन से अधिक सभा करने की योजना तैयार कर रखी है. कोशिश की जा रही है कि प्रत्येक जिले में इनकी सभा हो. पार्टी की ओर से अब दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की सभा कराने के लिए तिथि और स्थान का चयन किया जा रहा है. पार्टी रांची में एक से छह दिसंबर के बीच मोदी की सभा कराना चाहती है. इसके लेकर प्रस्ताव भी तैयार हो रहा है, जिसे पीएमओ भेजा जायेगा. वहां से स्वीकृति के बाद तारीख की घोषणा की जायेगी.
रांची में मोदी की सभा दिसंबर के पहले सप्ताह में !
21 को डालटेनगंज और गढ़वा में सभा करेंगे पीएम वरीय संवाददाता, रांची.झारखंड में पहले चरण के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की दो सभाएं हो सकती हैं. इसके लिए 21 नवंबर की तिथि तय की गयी है. प्रधानमंत्री उस दिन डालटेनगंज और चंदवा में सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पार्टी और जिला प्रशासन ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement