बेरुत. ‘इसलामिक स्टेट’ जिहादी समूह ने सीरिया मंे अगवा किये गये अमेरिकी सहायता कर्मी पीटर कसिग की हत्या का रविवार को दावा किया है, जो अमेरिका के लिए चेतावनी है. इसी वीडियो में कम से कम 18 लोगांे का साथ साथ सिर कलम किये जाने को दिखाया गया है जो सीरियाई सैन्य कर्मी हैं. आइएस की ओरसे सामूहिक रूप से की जानेवाली हत्याओं की फेहरिस्त मंे यह एक और घटना जुड़ गयी. एक नकाबपोश आतंकी ने कहा कि ,’यह पीटर एडवर्ड कसिग है, आपके देश का एक अमेरिकी नागरिक. यही वेशभूषा उस व्यक्ति की भी थी, जिसने दो अमेरिकी पत्रकारों और दो ब्रिटिश सहायताकर्मियों का पहले के वीडियो में सिर कलम किया था. यह व्यक्ति एक कटे हुए सिर के साथ खड़ा है, जो कसिग का लगता है. कसिग अमेरिका एक पूर्व सैनिक है जिसने मेडिकल उपचार के लिए और सीरिया के गृह युद्ध के पीडि़तों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. आतंकी ने कहा कि ‘यहां, हम प्रथम अमेरिकी जिहादी को दाबिक में दफन कर रहे हैं, आपकी शेष सेना के पहुंचने का बेसब्री से इंतजार है.’
आइएस ने अमेरिकी सहायता कर्मी और 18 सीरियाइयों का सिर कलम किया
बेरुत. ‘इसलामिक स्टेट’ जिहादी समूह ने सीरिया मंे अगवा किये गये अमेरिकी सहायता कर्मी पीटर कसिग की हत्या का रविवार को दावा किया है, जो अमेरिका के लिए चेतावनी है. इसी वीडियो में कम से कम 18 लोगांे का साथ साथ सिर कलम किये जाने को दिखाया गया है जो सीरियाई सैन्य कर्मी हैं. आइएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement