आओ हालात बदलें के तहत संगोष्ठी का आयोजन15 हैज 80 में- मंच पर से संबोधित करते लोग15 हैज 81में- कार्यक्रम में शामिल मतदाताचौपारण. बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड की ग्राम पंचायत सिघरावां में प्रभात खबर का आओ हालात बदलंे के तहत संगोष्ठी हुई. मतदाताओं ने खुल कर अपनी बातों को रखा. बराकर नदी से लिफ्ट एरिगेशन से सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने की बात कही. सुंदर लाल जैन उच्च विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि 14 साल बीत जाने के बाद भी झारखंड क ी हालात नहीं बदली. जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हो सका है. जबकि राज्य में विकास के लिए भौतिक संसाधनों की कमी नहीं है. विफलता का कारण संसाधनों की समुचित उपयोग नहीं कर पाना. नेता से लेकर सरकारी महकमा ने सिर्फ लूटने का काम किया है. शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य नहीं हो पाया है. मुखिया भैरो साव ने दलगत भावना से ऊपर उठ कर बरही का समुचित विकास करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कही. उप मुखिया संतोष सिंह ने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र में एक भी उद्योग नहीं है. यही कारण है कि अधिकतर लोग रोजी- रोजगार के लिए पलायन कर गये हैं. बरही में रोजगार मुहैया कराने वाला विधायक चुनने का समय है. शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा ने कहा कि सिघरावां, बच्छई एवं गोविंदपुर पंचायत बराकर नदी के किनारे बसा है. इन पंचायत के सैकडों किसान इस नदी से विस्थापित हुए है. फिर भी यहां के किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पायी है. यहां के किसानो के जीविकोपार्जन का मुख्य जरिया कृषि है. रामलखन राणा ने कहा कि यहां के किसान सरकारी लाभ से वंचित हैं. इनके अलावा कंचन देवी, मुनेश कुमार, रामभजन साव, विजय मधेशिया, सुखदेव ठाकुर, राजेंद्र चंद्रवंशी, विवेकानंद विवेक, जयंती देवी, सरिता देवी, लाल बहादुर साव, सहित कई लोगों पे अपने विचार रखे.
BREAKING NEWS
हेडलाइन….संसाधन का सदुपयोग जरूरी
आओ हालात बदलें के तहत संगोष्ठी का आयोजन15 हैज 80 में- मंच पर से संबोधित करते लोग15 हैज 81में- कार्यक्रम में शामिल मतदाताचौपारण. बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड की ग्राम पंचायत सिघरावां में प्रभात खबर का आओ हालात बदलंे के तहत संगोष्ठी हुई. मतदाताओं ने खुल कर अपनी बातों को रखा. बराकर नदी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement