एजेंसियां, नयी दिल्लीतकनीकी खामी दूर कर लिये जाने के बावजूद स्वदेश निर्मित ‘धनुष’ होवित्जर को सेना में शामिल करने पर संशय है. बेड़े में 300 अतिरिक्त होवित्जर शामिल करने के तहत सेना ने 114 ‘धनुष’ के ऑर्डर दिये थे. लेकिन ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) को अब तक सेना ने इंडेंट नहीं भेजा है. इससे ऐसा लग रहा है कि सेना कुछ अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रही है.’धनुष’ 1980 के दशक में स्वीडेन से खरीदे गये 155 मीमी, 45 कैलिबर बोफोर्स का उन्नत संस्करण है. इसकी मारक क्षमता 38 किमी तक है, जो 39 कैलिबर के मुख्य संस्करण से अधिक है.80 फीसदी उपकरण स्वदेशी’धनुष’ के 80 फीसदी उपकरण पूर्णत: स्वदेशी हैं. एपीयू (ऑग्जीलियरी पावर यूनिट), इलेक्ट्रॉनिक डायल साइट और कुछ अन्य छोटे-मोटे उपकरण आयात किये गये हैं.2013 में बैरल हुआ था बर्स्टअगस्त, 2013 में पोकरण में ट्रायल के दौरान ‘धनुष’ का बैरल बर्स्ट कर गया था. हालांकि, इशापुर स्थित मेटल एंड स्टील फैक्टरी ने इस बात की पुष्टि की है कि बैरल की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं थी. एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक की दिशा परिवर्तन के कारण दबाव से बैरल फट गया था.
BREAKING NEWS
सेना में शामिल नहीं होगा ‘धनुष’!
एजेंसियां, नयी दिल्लीतकनीकी खामी दूर कर लिये जाने के बावजूद स्वदेश निर्मित ‘धनुष’ होवित्जर को सेना में शामिल करने पर संशय है. बेड़े में 300 अतिरिक्त होवित्जर शामिल करने के तहत सेना ने 114 ‘धनुष’ के ऑर्डर दिये थे. लेकिन ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) को अब तक सेना ने इंडेंट नहीं भेजा है. इससे ऐसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement