25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक, अफगान ने सुरक्षा सहयोग का संकल्प लिया

एजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान और अफगानिस्तान ने शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साथ मिल कर काम करने का संकल्प लिया. आतंकवाद से पीडि़त दोनों ही पड़ोसी देश तालिबान को वार्ता के लिए सहमत करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बताया कि पाकिस्तान की शीर्ष वरीयता एक शांतिप्रिय पड़ोसी बनाने की है. उन्होंने […]

एजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान और अफगानिस्तान ने शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साथ मिल कर काम करने का संकल्प लिया. आतंकवाद से पीडि़त दोनों ही पड़ोसी देश तालिबान को वार्ता के लिए सहमत करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बताया कि पाकिस्तान की शीर्ष वरीयता एक शांतिप्रिय पड़ोसी बनाने की है. उन्होंने दोहराया कि एक शांतिपूर्ण, स्थिर, एकजुट और समृद्ध अफगानिस्तान पाकिस्तान के व्यापक राष्ट्र हित में है.शरीफ ने कहा, ‘मेरा विजन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक मजबूत, समग्र और टिकाऊ साझेदारी का है, जिससे हमारे दो राष्ट्रों की सुरक्षा एवं समृद्धि में योगदान मिले तथा क्षेत्र में शांति एवं विकास की कोशिशों को नया बल मिले. मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि राष्ट्रपति (अशरफ) गनी का ऐसा ही विजन है.’कई हफ्ते पहले अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान को राष्ट्रीय सुलह वार्ता मंे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. इस पहल का शरीफ ने समर्थन किया और जोर देते हुए कहा था कि यह प्रक्रिया अवश्य ही अफगान नीत और अफगान के मातहत होनी चाहिए.गनी ने कहा कि दोनों ही देशों को शांति और विकास के लिए एक रूप-रेखा तैयार करने की जरूरत है, जैसा कि आनेवाली पीढि़यों की शांति, सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए वे राजी हुए हैं. कहा, ‘हमारा यह साझा लक्ष्य है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान एशिया के दिलों के रूप मंे काम करेगा और यह एक सपना नहीं बना रहे.’शरीफ से मिले नये आइएसआइ चीफपाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के नये चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर सुरक्षा से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की. पिछले सप्ताह आइएसआइ की जिम्मेदारी संभालने के बाद अख्तर की यह पहली औपचारिक बैठक थी. अख्तर पाकिस्तानी सेना प्रमुख के विश्वासपात्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें