रांची: धुर्वा थाना में शनिवार को एक युवती की लिखित शिकायत पर शनिवार को विकास कच्छप के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज किया गया है. विकास कच्छप नगड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. केस में आरोपी विकास की मां मदिया कच्छप और बहन सोनम कच्छप को भी बनाया गया है. पुलिस के अनुसार धुर्वा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती वर्ष 2007 से विकास से प्रेम करती थी. विकास ने युवती को शादी का वादा किया था. इसी बहाने विकास ने युवती का यौन शोषण किया. लेकिन बाद में विकास युवती ने शादी से इनकार कर दिया. बाद में महिला आयोग के पास भी शिकायत की गयी. दोनों पक्ष के बीच समझौता कराकर विकास से युवती का शादी करवाने का प्रयास किया गया. लेकिन विकास की मां और बहन के विरोध के कारण शादी नहीं हो सका. इसके बाद युवती शनिवार को लिखित शिकायत लेकर धुर्वा थाना पहुंची. जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया.
शादी का झांसा देकर यौन शोषण की शिकायत
रांची: धुर्वा थाना में शनिवार को एक युवती की लिखित शिकायत पर शनिवार को विकास कच्छप के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज किया गया है. विकास कच्छप नगड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. केस में आरोपी विकास की मां मदिया कच्छप और बहन सोनम कच्छप को भी बनाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement