28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में तैनात तीन जवानों पर कार्रवाई की अनुशंसा

सिटी एसपी ने की अनुशंसा रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. जिनके खिलाफ अनुशंसा की गयी है, उनमें सुरक्षाकर्मी संदीप प्रधान, राजेश प्रधान और विक्रम कुमार शामिल हैं. अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने एडीजी स्पेशल ब्रांच और एसपी सिक्यूरिटी […]

सिटी एसपी ने की अनुशंसा रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. जिनके खिलाफ अनुशंसा की गयी है, उनमें सुरक्षाकर्मी संदीप प्रधान, राजेश प्रधान और विक्रम कुमार शामिल हैं. अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने एडीजी स्पेशल ब्रांच और एसपी सिक्यूरिटी से की है. उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में तैनात जवानों ने हरमू में दो छात्रों को पीट कर घायल कर दिया था. इस आरोप में कि दोनों बाबूलाल मरांडी की स्कॉट गाड़ी के सामने आ गये थे. जब सुरक्षाकर्मियों ने दोनों छात्रों को हड़काया. तब दोनों छात्रा सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गये. इसके बाद दोनों छात्रों को सुरक्षाकर्मियों ने पीट कर घायल कर दिया था. घटना के बाद मामले की जानकारी स्थानीय अरगोड़ा थाना की पुलिस को भी दी गयी थी. लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. पूरे मामले की जांच की जवाबदेही सिटी एसपी को मिली थी. जिन्होंने घटना में शामिल सुरक्षाकर्मियों का नाम पता लगाने के खिलाफ उनके खिलाफ कार्रवाई के रिपोर्ट भेज दिया है. सिटी एसपी ने कहा कि सुरक्षा में तैनात जवानों को आम नागरिक के साथ मारपीट करने का अधिकार नहीं है. जवानों को आम नागरिकों को समझाना चाहिए था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें