धनबाद पहुंचे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, कहा
धनबाद/रांची : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि पूरे देश में यूपीए विरोधी माहौल है. लोग कांग्रेस के खिलाफ गुस्से में हैं. देश को बचाने के लिए अगले चुनाव में भाजपा की जीत राष्ट्र हित में जरूरी है.
शनिवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में श्री गडकरी ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. डॉलर के मुकाबले रुपया रोज कमजोर हो रहा है. निर्यात घट रहा है. स्टील, कोयला, लोहा, पावर सेक्टर में मंदी की मार है. रोजगार के अवसर घट रहे हैं.