सिस्टर वालसा जॉन के शहादत दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजनसंवाददाता, रांचीसिस्टर वालसा जॉन के शहादत की तीसरी वर्षगांठ पर झारखंड माइंस एरिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी और नेटवर्क ऑफ एडवोकेट्स फॉर राइट्स एंड एक्शन द्वारा एचआरडीसी में श्रद्घांजलि सभा और विचार-गोष्ठी आयोजन किया गया. इस मौके पर पीएसए के महासचिव एमजे विजयन ने कहा कि वालसा जॉन की शहादत में एक ऐतिहासिक द्वंद्व है. हमें समझना होगा कि क्या हम शहादत की परंपरा को आगे बढ़ानेवाले हैं या शहादत को श्रद्घांजलि देनेवाले. आंदोलन सिर्फ किसी बांध या खदान को रोकने के लिए नहीं होता है, बल्कि पूरी व्यवस्था को बदलने के लिए होता है. विधानसभा चुनाव में गायब हैं सवालफिलिप कुजूर ने कहा कि हमें जीत के रास्ते पर बढ़ने की जरूरत है़ आगामी विधान सभा चुनाव में हमारे सवाल पूरी तरह गायब हैं़ उमेश नजीर ने कहा कि आंदोलन के लिए बाहरी चुनौतियों से ज्यादा आंतरिक चुनौतियां खतरनाक हैं. पूर्वी सिंहभूम के यूरेनियम क्षेत्र में आंदोलन कर रहे अर्जुन समद ने कहा कि बिरसा मुंडा की विचारधारा बड़ी तेजी से फैल रहा है़ हजारीबाग के बुधन गंझू ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी पचुवाड़ा जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. आये दिन सामाजिक कार्यकर्ताओं और आंदोलनकारियों को धमकी मिल रही है़ आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना सच्ची श्रद्धांजलिखान, खनिज और अधिकार की फरजाना फारूकी ने कहा कि शहादत को सिर्फ एक दिन, बल्कि हर दिन याद करना चाहिए. आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना सिस्टर वालसा को सच्ची श्रद्घांजलि होगी़ खूंटी के बलबीर मुंडा ने कहा कि सिस्टर वालसा का आंदोलन आदिवासी समाज के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए था. एलिस चेरोवा ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के नाम पर हमें ठगा जा रहा है़ ओडिशा के जाउनी केरकेट्टा ने कहा कि आंदोलन के लिए लोगों को एकजुट करना जरूरी है़ कार्यक्रम को नरेंद्र नगेसिया, दुमका के बिमल सोरेन, पलामू के अनिल गुडि़या, हनुक लकड़ा ने भी संबोधित किया़ गोष्ठी का आयोजन और संचालन मानवाधिकार कार्यकर्ता गोपीनाथ घोष ने किया़
सिस्टर वालसा को सिर्फ श्रद्धांजलि देना पर्याप्त नहीं : विजयन
सिस्टर वालसा जॉन के शहादत दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजनसंवाददाता, रांचीसिस्टर वालसा जॉन के शहादत की तीसरी वर्षगांठ पर झारखंड माइंस एरिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी और नेटवर्क ऑफ एडवोकेट्स फॉर राइट्स एंड एक्शन द्वारा एचआरडीसी में श्रद्घांजलि सभा और विचार-गोष्ठी आयोजन किया गया. इस मौके पर पीएसए के महासचिव एमजे विजयन ने कहा कि वालसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement