27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर खरीद में उच्च स्तरीय जांच का आदेश

कृषि सचिव ने निदेशक से मांगी जानकारी मनोज सिंह , रांची कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्रैक्टर खरीद मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं. इसी आदेश के आलोक में कृषि सचिव विष्णु कुमार ने भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक राजीव कुमार से पांच बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. एक करोड़ 80 लाख […]

कृषि सचिव ने निदेशक से मांगी जानकारी मनोज सिंह , रांची कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्रैक्टर खरीद मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं. इसी आदेश के आलोक में कृषि सचिव विष्णु कुमार ने भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक राजीव कुमार से पांच बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से ट्रैक्टर खरीदी जानी थी. विभाग ने 25.1 एचपी के ट्रैक्टर खरीद का आदेश निकाला था. निदेशालय पर एक कंपनी ने 19.8 एचपी के ट्रैक्टर खरीद लेने का आरोप लगाया है. विभागीय सचिव ने पूछा है कि कम हॉर्स पावर के ट्रैक्टर खरीदा क्यों खरीदे गये? आर लाल एंड कंपनी ने विभाग में शिकायत की थी. कंपनी ने कहा है कि निविदा में 21-25 पीटीओ एचपी के ट्रैक्टर का मूल्य मांगा गया था. किंतु, आइसर 241 एक्स ट्रैक्टर की खरीद हो रही है, जो 19.8 एचपी का है. कंपनी का कहना है कि उनकी कंपनी का ट्रैक्टर इतने हॉर्स पावर में आइसर से श्रेष्ठ है. सचिव ने यह भी जानना चाहा है कि किस परिस्थिति में आर लाल एंड कंपनी को कॉरपोरेट प्रिंसिपल का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, जिस कारण वह ट्रैक्टर की आपूर्ति नहीं कर पाया. क्या-क्या पूछा है विभागीय सचिव ने – 2013-14 में ट्रैक्टर क्रय का विज्ञापन निकाला गया था, उसका स्पेशिफिकेशन क्या है? – तकनीकी दृष्टि से योग्य पाये गये निविदादाता ने क्या-क्या रेट कोट किया था? – आर लाल एंड कंपनी व अन्य निविदादाताओं ने किस-किस ट्रैक्टर के स्पेशिफिकेशन की निविदा की थी ? – इस निविदा में निदेशालय ने किस कंपनी के ट्रैक्टर की दर को अनुमोदित किया था?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें