22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी डीसी, एसपी को उड़ाने की योजना विफल

फोटो सिटी में सेव है फोटो १९ पक्की सड़क जिसके नीचे बम लगा है.फोटो २० विस्फोट के बाद पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गये.डीसी, एसपी व अन्य अधिकारी बाल-बाल बचेजिस मार्ग से अधिकारी उलीहातु गये थे, उसी पक्की मार्ग पर सड़क के नीचे बम मिलादूसरे रास्ते से भेजा गया अधिकारियों कोबम को उसी सड़क […]

फोटो सिटी में सेव है फोटो १९ पक्की सड़क जिसके नीचे बम लगा है.फोटो २० विस्फोट के बाद पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गये.डीसी, एसपी व अन्य अधिकारी बाल-बाल बचेजिस मार्ग से अधिकारी उलीहातु गये थे, उसी पक्की मार्ग पर सड़क के नीचे बम मिलादूसरे रास्ते से भेजा गया अधिकारियों कोबम को उसी सड़क पर नष्ट किया गयाखूंटी. खूंटी के डीसी, एसपी, डीडीसी एवं अन्य अधिकारी शनिवार को बाल-बाल बच गये. नक्सलियों ने अधिकारियों के वाहन को उड़ाने के लिए सोयको-उलीहातु पक्की मार्ग पर पचास केजी से ज्यादा वजनी लैंड माइंस बिछा रखी थी. सुरक्षा में मौजूद सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवानों ने जांच के दौरान बम को ट्रेस कर लिया. फिर डीसी व अन्य अधिकारियों के वाहन को बगल रास्ते से सुरक्षित वापस खूंटी लाया गया. बाद में बम निरोधक दस्ता ने बम को उसी जगह नष्ट किया.क्या है घटनाराज्य स्थापना दिवस पर शनिवार सुबह करीब दस बजे डीसी सामसोन सोय, एसपी सुदर्शन मंडल, डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री व अन्य अधिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उलीहातु (अड़की) पहुंचे. डीसी के कार्यक्रम को लेकर सोयको से उलीहातु मार्ग पर सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवान तैनात थे. जवान रास्ते में सर्च अभियान चला रहे थे. इसी बीच मेटल डिटेक्टर ने बारीनिजकेल गांव के समीप पक्की सड़क के नीचे बिछाये गये बम को ट्रेस किया. तुरंत जवान हरकत में आ गये. खोज शुरू की तो बम के तार एक सौ मीटर दूर जमीन के नीचे मिले. पक्की सड़क की खुदाई की गयी तो करीब एक फीट नीचे केन में रखे गये बम के हैंडल दिखे. काफी शक्तिशाली होने के कारण बम को जमीन से नहीं निकाला गया. सूचना मिलने पर खूंटी स्थित सीआरपीएफ कैंप से कमांडेंट रवींद्र भगत, डिप्टी कमांडेंट पंकज मिश्र बीडी टीम के साथ वहां पहुंचे. बम निरोधक दस्ता ने बम को पक्की सड़क पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया. विस्फोट की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गयी. बम विशेषज्ञों की मानें तो बम किसी ट्रक को विस्फोट के बाद जमीन से काफी ऊपर तक हवा में उछालने में सक्षम था.जवान पुरस्कृत होंगेसीआरपीएफ के कमांडेंट रवींद्र भगत ने कहा कि जवानों ने जिम्मेवारी के साथ ड्यूटी निभायी है. जवानों की सक्रियता से बड़ी घटना टल गयी. जवान विभागीय तौर पर पुरस्कृत किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें