25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाले के दोषियों को गिरफ्तार करें : कुणाल

कोलकाता. जेल में शुक्रवार को खुदकुशी की कथित कोशिश करनेवाले तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि सारधा घोटाले में दोषी और जिम्मेदार लोग खुले घूम रहे हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की. सारधा चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार घोष को चिकित्सकीय परीक्षण के […]

कोलकाता. जेल में शुक्रवार को खुदकुशी की कथित कोशिश करनेवाले तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि सारधा घोटाले में दोषी और जिम्मेदार लोग खुले घूम रहे हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की. सारधा चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार घोष को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए एसएसकेएम अस्पताल से बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजी ले जाया गया. घोष को पहले पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया और बाद में सीबीआइ हिरासत में भेज दिया गया जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने जांच की जिम्मेदारी ले ली. पुलिस-पत्रकारों में नोक-झोंकबाद में जब घोष को बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजी से एसएसकेएम वापस लाया गया तो पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों के बीच नोक- झोंक हो गयी, क्योंकि संवाददाताओं ने घोष से सवाल पूछने की कोशिश की. जैसे ही घोष के साथ सिपाहियों का दल आया, पुलिस ने चारों तरफ से उस जगह को घेर दिया और पत्रकारों को उनके पास जाने से रोक दिया. इसके बाद संवाददाताओं और पुलिसकर्मियों के बीच भिड़ंत हो गयी. बाद में डीसी दक्षिण, मुरलीधर शर्मा ने कहा, ‘अगर पुलिस की तरफ से कुछ हुआ है तो मैं कार्रवाई करूंगा. लेकिन पहले मैं देखूंगा कि क्या हुआ.’ जब यह बताया कि नोक-झोंक के वक्त वह भी घटनास्थल पर मौजूद थे तो शर्मा ने कहा, ‘मैंने हर जगह नहीं देख सकता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें