रांची: झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर कोडरमा जिले में गजंडी के जंगलों से सुरक्षा बलों ने आज एक सूचना के आधार पर छापा मारकर 1500 डेटोनेटर समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कोडरमा के गजंडी के जंगलों में सुरक्षा बलों ने आज छापा मारकर नक्सलियों के छुपने के एक अड्डे से 1500 डेटोनेटर, जिलेटिन की 500 छड़ें, बिजली के तार और आइईडी बनाने की अन्य सामग्री बरामद की.
यह आशंका जतायी जा रही है कि यह सामग्री माओवादियों के लिए छुपा कर रखी गयी थी. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.