रांची: लातेहार के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन राम व उनके चालक राजू कुमार सिंह को रिम्स में भरती कराया गया है. उन्हें देखने सासंद रामटहल चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा व गामा सिंह रिम्स पहुंचे.
सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने रिम्स निदेशक एसके चौधरी से बात की. उस दौरान वहां मौजूद सजर्री के डॉ शीतल मलुआ व डॉ पंकज बोदरा से भी बातचीत की. चालक राजू कुमार सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. चिकित्सकों के अनुसार प्रत्याशी बृजमोहन राम को हाथ में गंभीर चोट है. देर रात उन्हें डॉ एसएन यादव के अस्पताल में भरती कराया गया. ड्राइवर की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर सूचना मिलते ही बृजमोहन राम की पत्नी और पुत्र भी रिम्स पहुंचे.
इधर, लातेहार से प्रत्याशी बृजमोहन राम व उनके चालक के आने की सूचना पर कई भाजपा नेता पहले से ही रिम्स पहुंच गये थे. उनमें समरी लाल, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर, प्रतुल शाहदेव, भीम प्रभाकर, जलेश्वर महतो सहित कई भाजपा नेता शामिल थे.