राणा प्रतापरांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान रांची में 16 नवंबर को आयोजित होनेवाले भारत-श्रीलंका वन डे क्रिकेट मैच के आयोजन पर छाया संकट टल गया है. जिला प्रशासन ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) को रांची में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित करने की सशर्त अनुमति दे दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के निर्देश पर एसडीओ अमित कुमार ने चुनाव की वजह से लागू निषेधाज्ञा में छूट (आयोजन स्थल के पास) देते हुए मैच आयोजित करने की अनुमति दी है. मैच की वजह से जनमानस को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस दौरान राजनीतिक पार्टी की चर्चा या प्रचार-प्रसार पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. वैसे पोस्टर, बैनर, झंडा या पंपलेट का भी उपयोग नहीं किया जायेगा, जिससे किसी राजनीतिक दल को लाभ मिलता हो. प्रशासन ने जेएससीए को यह भी कहा कि मैच आयोजन के दौरान ऐसी व्यवस्था की जाये, जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. यदि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी, तो उसकी सारी जवाबदेही जेएससीए की होगी. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर किसी भी क्षण इस अनुमति को रद्द किया जा सकता है. आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन किया जाये. किसको और कितना पास दिया, बतायें अनुमति देने के लिए प्रशासन ने कई शर्तें लगायी हैं. जो इसप्रकार है-ब्लक में मैच का टिकट (20 या उससे अधिक) खरीदनेवालों की सूची उपलब्ध करायें. साथ ही किसको, कितना पास दिया गया है, उसकी सूची भी प्रशासन को उपलब्ध करायी जाये. ट्रैफिक बाधित नहीं हो. वाहन पड़ाव के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमति लिया जाये. कार्यक्रम स्थल पर रात 10 बजे तक मध्यम आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जाये. किसी राजनीतिक दल के नेता या प्रत्याशी को न तो संलग्न किया जाये और न ही आमंत्रित किया जाये. वर्जनक्रिकेट एसोसिएशन के पास 70 वर्षों का लंबा अनुभव है. क्रिकेट मैच सफलतापूर्वक आयोजित करने में जेएससीए पूरी तरह से सक्षम है. उसे अपने दायित्वों के निर्वहन की पूरी समझ है. इसलिए जिला प्रशासन को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. अमिताभ चौधरी, अध्यक्ष जेएससीए.
भारत-श्रीलंका एक दिवसीय क्रिकेट मैच, आयोजन को मिली सशर्त अनुमति
राणा प्रतापरांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान रांची में 16 नवंबर को आयोजित होनेवाले भारत-श्रीलंका वन डे क्रिकेट मैच के आयोजन पर छाया संकट टल गया है. जिला प्रशासन ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) को रांची में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित करने की सशर्त अनुमति दे दी है. सूत्रों से मिली जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement