तसवीर अमित दास की रांची : पत्थलकुदवा के चर्च लेन मोहल्ले में पेयजल में आर्सेनिक की मात्रा पाये जाने के बाद शुक्रवार को सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के पदाधिकारी पुरुलिया रोड स्थित चर्च लेन पहुंचे. पदाधिकारियों ने चर्च लेन, हड़गड़ी रोड सहित पत्थलकुदवा के 17 घरों से पानी का सैंपल लिया और लोगों से जानकारी ली. लोगों को निर्देश दिया कि जब तक पानी की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इस पानी का प्रयोग न खाना बनाने में और न ही पीने में करें. पदाधिकारियों की टीम को देखकर पूरे मोहल्ले के लोग किसी आशंका को लेकर चर्चा करते रहे. धनबाद व पटना में होगी जांच पानी एकत्र करने आयी टीम के सीनियर हाइड्रोलोजिस्ट टीवीएन सिंह ने कहा कि पानी का सैंपल लिया गया है. इसे जांच के लिए सीएमआरआइ धनबाद भेजा जायेगा. जरूरत पड़ी जो इसकी जांच पटना में भी करायी जायेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकता है कि पानी कितना खतरनाक है. टीम में स्टेट लैब के अनिल कुमार शर्मा सहित एक दर्जन पदाधिकारी थे. इनके घरों से लिया गया पानी का सैंपल: मो सरोज चर्च लेन मो सेराज चर्च लेन मो असलम मो जफर चर्च लेन मो इमरान हरगड़ी रोड मो शकील चर्च लेन मो कय्यूम चर्च लेन मो इसलाम चर्च लेन मो एनामुल हड़गड़ी रोड विकास कुजूर चर्च लेन डॉ पीके बारला चर्च लेन असलम खान हड़गड़ी रोड मो इम्तियाज चर्च लेन मो एजाज पत्थलकुदवा मो गुलाम हैदर चर्च लेन
BREAKING NEWS
पत्थलकुदवा से पानी का सैंपल लेने पहुंचा सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड
तसवीर अमित दास की रांची : पत्थलकुदवा के चर्च लेन मोहल्ले में पेयजल में आर्सेनिक की मात्रा पाये जाने के बाद शुक्रवार को सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के पदाधिकारी पुरुलिया रोड स्थित चर्च लेन पहुंचे. पदाधिकारियों ने चर्च लेन, हड़गड़ी रोड सहित पत्थलकुदवा के 17 घरों से पानी का सैंपल लिया और लोगों से जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement