14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस चुनाव से सभी को उम्मीदें

प्रभात खबर के कैंपेन आओ हालात बदलें के तहत लाइफ @ रांची की ओर से शुक्रवार को रांची वीमेंस कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक में लड़कियों के बीच परिचर्चा करायी गयी. लड़कियों ने अपना-अपना पक्ष रक्षा. उनका कहना है कि 14 सालों में झारखंड की सूरत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. आज भी सड़कों पर […]

प्रभात खबर के कैंपेन आओ हालात बदलें के तहत लाइफ @ रांची की ओर से शुक्रवार को रांची वीमेंस कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक में लड़कियों के बीच परिचर्चा करायी गयी. लड़कियों ने अपना-अपना पक्ष रक्षा. उनका कहना है कि 14 सालों में झारखंड की सूरत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. आज भी सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. युवाओं को रोजगार के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता है. महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिलती. अब तक न तो स्थायी सरकार बनी और न ही योजनाओं पर अमल किया गया. युवाओं को 14 साल में कुछ नहीं मिला है. इस चुनाव से सभी को काफी उम्मीदें है, जिससे झारखंड का विकास हो सके. छात्राओं ने कहा ………..14 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. आज भी राजधानी की मुख्य सड़कों को छोड़ दें, तो हर जगह गंदगी फैली रहती है. सबसे पहले गंदगी को हटाया जाये, तभी शहर के विकास के बारे में सोचा जा सकता है. युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा बहुत जरूरी है. संगीता…………………..झारखंड की गतिविधि को देख कर लगता है कि झारखंड का विकास रूक गया है. किसी भी क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए साफ छवि और ईमानदार नेता को जीतना चाहिए, जो गरीबों के लिए काम करे. न कि स्वयं की भलाई के बारे में सोचे. प्रीति……………………..अब तक जो भी काम हुआ है वह झारखंड के विकास के लिए पर्याप्त नहीं है. विकास हुआ है, लेकिन युवाओं के लिए शिक्षण संस्थान के बारे में नहीं सोचा गया. न ही रोजगार के कोई अवसर दिये गये. ममता…………….हमारा नेता घूसखोर न हो. लड़कियों की सुरक्षा के लिए काम करे. उन्हें हर सुविधा मुहैया कराये. रोजगार देने वाले नेता को ही विजयी होना चाहिए. तभी झारख्ंाड का विकास संभव है. जो हमारे लिए काम कर चुके है उन्हें ही वोट दूंगी. प्रिया……………..नेता शिक्षित और ईमानदारी होना चाहिए. हमारे जनप्रतिनिधि कुरसी पर बैठते ही वह सभी वादे भूल जाते हैं. सिर्फ स्वयं के बारे में सोचते हैं. जो काम करेगा, वह ही आगे बढ़ेगा. एक स्थायी सरकार से झारखंड का विकास होगा. दीपा कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें