22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले बकझक व गाली, फिर बांस-बल्ली और फायरिंग

रांची: शुक्रवार को कांग्रेस भवन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. धनबाद के विधायक मन्नान मल्लिक और राजेंद्र सिंह के बेटे व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से गोलियां चलीं, बांस-बल्ली से एक दूसरे पर हमला किया. यूथ कांग्रेस और छात्र संगठन के नेताओं के समर्थकों […]

रांची: शुक्रवार को कांग्रेस भवन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. धनबाद के विधायक मन्नान मल्लिक और राजेंद्र सिंह के बेटे व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से गोलियां चलीं, बांस-बल्ली से एक दूसरे पर हमला किया. यूथ कांग्रेस और छात्र संगठन के नेताओं के समर्थकों ने विधायक को दौड़ाया.

विधायक की गाड़ी तोड़ दी. सब कुछ नये प्रभारी बीके हरि प्रसाद के सामने हुआ. कांग्रेस भवन में दोनों ओर से घमसान मचा रहा. कांग्रेसियों ने तोड़-फोड़, गाली-गलौज और गोलियों से नये प्रभारी का स्वागत किया. श्री प्रसाद प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड पहुंचे थे. प्रभारी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठे थे.

इधर अनूप समर्थकों ने मन्नान मल्लिक को खदेड़ा. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मारपीट शुरू हो गयी. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक की गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद मन्नान मल्लिक की गाड़ी से उनके अंगरक्षक ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हवा में दो बार गोलियां चलायी गयी. कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी के कक्ष के ठीक सामने से ही अनूप सिंह के बॉडीगार्डो ने फायरिंग की. दोनों गुट के लोगों को चोट पहुंची.

हंगामे के दौरान मन्नान मल्लिक और जमशेदपुर विधायक बन्ना गुप्ता की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना के मुताबिक मारपीट की घटना में मन्नान समर्थक असलम खान, रिंकू खान और मधुसूदन चौधरी नाम के व्यक्ति घायल हुए हैं. असलम को अपोलो और बाकी दो को रिम्स में भरती कराया गया है.

ऑन द स्पॉट
मन्नान मल्लिक सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे.
प्रभारी बीके हरि प्रसाद से मिलने ऊपर पहुंचे, नीचे उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
प्रभारी ने मन्नान से कहा : कांग्रेस में केवल सोनिया गांधी-राहुल गांधी जिंदाबाद होना चाहिए.
बैठक में प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और विधायकों के सामने मन्नान व यूथ कांग्रेस के नेताओं के बीच तनातनी का माहौल बन गया.
प्रभारी से मिल मन्नान नीचे उतरे, तो यूथ व छात्र नेताओं ने उनकी गाड़ी घेर ली. बकझक हुई.
अनूप सिंह के समर्थकों ने बांस-बल्ली उखाड़ कर विधायक की गाड़ी के शीशे तोड़ दिये.
कांग्रेस भवन के सामने सड़क पर घमसान मच गया. विधायक के अंगरक्षक ने भी गोली चलायी.
फिर मन्नान के समर्थक कांग्रेस भवन पहुंचे. दोनों ओर से मारपीट होने लगी. अनूप सिंह के बॉडीगार्ड ने भी ऊपर से गोलियां चलायीं. काफी देर हंगामा हुआ.
इसके बाद मन्नान समर्थक वहां से निकल गये.
थोड़ी देर बाद प्रभारी हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह, गीताश्री उरांव, बन्ना गुप्ता बाहर निकले. सब ने मिल कर मामले को शांत कराया.
सूचना मिलने के बाद सांसद सुबोधकांत सहाय भी पहुंचे.
देर शाम तक कांग्रेस नेताओं की राजकीय अतिथिशाला में बैठक होती रही.

प्रभारी ने 24 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट
बीके हरि प्रसाद ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से पूरे मामले की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मांगी है. घटना के बाद श्री प्रसाद ने कहा : पार्टी मजबूत करने के लिए होश खोना ठीक नहीं है. कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता घटना का जिम्मेदार हुआ, तो कठोर कार्रवाई करेगी.

कांग्रेस ने जांच कमेटी बनायी, गीताश्री संयोजक
प्रदेश कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है. राष्ट्रीय सचिव व विधायक गीता श्री उरांव को कमेटी का संयोजक बनाया गया है. कमेटी में विधायक बन्ना गुप्ता और केएन त्रिपाठी सदस्य बनाये गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष 24 घंटे के अंदर अंतरिम रिपोर्ट आलाकमान को सौंप देंगे.

जैना मोड़ में पुलिस ने विधायक की गाड़ी रोकी
देर शाम विधायक मन्नान मल्लिक धनबाद के लिए रवाना हो गये. वह अपोलो में असलम को देखने के बाद जैना मोड़ के रास्ते धनबाद जा रहे हैं. जैना मोड़ के पास पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों को गाड़ी रोक कर चेकिंग की. विधायक ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर विरोध भी जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें