एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत का अग्रणी लड़ाकू विमान सुखोई-30 एक हफ्ते के अंदर सेवा में लौटेगा. पुणे के नजदीक दुर्घटना के बाद इसे अस्थाीय रूप से सेवा से हटा दिया गया था. यह जानकारी वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने शुक्रवार को दी. कहा कि दुर्घटना के कारणों के लिए गठित कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के निष्कर्ष को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वर्ष 2009 के बाद यह सबसे लंबा समय है, जब रूस निर्मित लड़ाकू बेड़े को सेवा से हटाया गया है. दुर्घटना के बाद करीब तीन हफ्ते के लिए इसे सेवा से हटाया गया. राहा ने कहा, ‘यह (14 अक्तूबर को पुणे में हुई दुर्घटना) एक दुर्घटना थी, जो सीट में आयी खामी के कारण प्रतीत होती है. कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पूरी होनेवाली है और निष्कर्ष को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जल्द ही हमारे पास परिणाम आयेंगे और हम जल्द ही विमान को परिचालन में लाने जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हम कारण ढूंढने में सफल रहे. हम बिना ज्यादा समस्या के इससे निजात पा लेंगे. मुझे काफी उम्मीद है कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी जल्द खत्म होगी और हम इस बेड़े को फिर से उड़ा सकेंगे और स्थिति सामान्य होगी.
BREAKING NEWS
सुखोई 30 एक हफ्ते के अंदर सेवा में लौटेगा : राहा
एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत का अग्रणी लड़ाकू विमान सुखोई-30 एक हफ्ते के अंदर सेवा में लौटेगा. पुणे के नजदीक दुर्घटना के बाद इसे अस्थाीय रूप से सेवा से हटा दिया गया था. यह जानकारी वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने शुक्रवार को दी. कहा कि दुर्घटना के कारणों के लिए गठित कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के निष्कर्ष को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement