24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केपीएमजी की रिपोर्ट में भारत की छह परियोजनाएं

एजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली मेट्रो, यमुना-एक्सप्रेसवे और गुजरात में टाटा पावर की मुंदडा अति वृहत बिजली परियोजना उन छह उद्यमों में शामिल हैं, जिन्हंे अंतरराष्ट्रीय लेखा कंपनी केपीएमजी की विश्व की सबसे नव-प्रवर्तनशील और प्रभावी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सूची में स्थान मिला है. केपीएमजी की बुनियादी ढांचा से जुड़ी 100 परियोजनाओं की सूची में भारत […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली मेट्रो, यमुना-एक्सप्रेसवे और गुजरात में टाटा पावर की मुंदडा अति वृहत बिजली परियोजना उन छह उद्यमों में शामिल हैं, जिन्हंे अंतरराष्ट्रीय लेखा कंपनी केपीएमजी की विश्व की सबसे नव-प्रवर्तनशील और प्रभावी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सूची में स्थान मिला है. केपीएमजी की बुनियादी ढांचा से जुड़ी 100 परियोजनाओं की सूची में भारत की जो तीन अन्य परियोजनाएं शामिल हैं, उनमें गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट), इंटरसेप्टर सीवेज सिस्टम और नर्मदा कनाल सोलर परियोजनाएं शामिल हैं. केपीएमजी ने कहा कि इन परियोजना का आकलन उनके पैमाने, व्यवहार्यता, जटिलता, नव-प्रवर्तन और समाज पर इनके असर के आधार पर किया गया है. केपीएमजी के चेयरमैन (वैश्विक बुनियादी ढांचा) जेम्स स्टीवर्ट ने कहा कि हर देश का बुनियादी ढांचे के विकास और वित्तपोषण का अपना तरीका है. फिर भी सभी समान रूप से निवेश आकर्षित करने के लिए सही स्थिति पैदा करने की चुनौती का सामना करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2012 में खुला 165 किलोमीटर लंबा छह लेनवाला यमुना एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा मोटर वे है, जो नयी दिल्ली को आगरा से जोड़ता है और आर्थिक वृद्धि की संभावनाएं पैदा करता है. इस 1.9 अरब डॉलर की परियोजना से दो ऐतिहासिक शहरों के बीच यात्रा में लगनेवाला समय नाटकीय रूप से कम हुआ है. इसका ग्रामीणों, पर्यटकों, व्यापारियों एवं कामकाजी पेशेवरों पर बहुत असर होगा. इससे व्यापार का विस्तार होना चाहिए. करीब 10 साल पहले 2.3 अरब डॉलर की दिल्ली मेट्रो परियोजना की पहली लाइन शुरू हुई थी और इसका विस्तार जारी है. सार्वजनिक निर्माण कार्यक्रम प्रभावी तरीके से कैसे आगे बढता है इसकी यह बेहतरीन मिसाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें