लखनऊ. रीयल इस्टेट, फार्मा और लौह अयस्क का कारोबार करनेवाली दो कंपनियों ने आयकर छापे के दौरान गुरुवार को स्वीकार किया कि उनके पास 162 करोड़ रुपये काला धन है. आयकर विभाग के महानिदेशक (जांच) कृष्णा सैनी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तिरुपति सन वर्ल्ड और एप्पल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मालिकों ने 105 करोड़ रुपये की ऐसी बिक्री की बात कबूली है, जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं दिखाया. बिक्री आंध्रप्रदेश के कडप्पा में कंपनी की खदानों से संबंधित है. उन्होंने बताया कि तिरुपति के मामले में उसने 50 करोड़ रुपये की अघोषित राशि फर्जी खर्च के रूप में दर्शायी है. इसमें साढ़े पांच करोड़ रुपये नकद और शेष 44.5 करोड़ रुपये की प्रविष्टि दस्तावेजों में है.सैनी ने इस गोरखधंधे में एक हवाला ऑपरेटर के शामिल होने का संकेत दिया, लेकिन कोई ब्योरा नहीं दिया. उल्लेखनीय है कि सैनी ने बुधवार को इन्हीं कंपनियों के 36 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान छह करोड़ नकद तथा 595 करोड़ रुपये के ‘बोगस शेयर’ बरामद होने का खुलासा किया था. ‘बोगस शेयरों’ में 300 करोड़ रुपये हांगकांग के जरिये आये हैं.तिरुपति सन वर्ल्ड गैस सिलिंडर, फार्मा और रीयल इस्टेट का कारोबार करती है, जबकि एप्पल इंडस्ट्रीज का कारोबार चावल, लौह अयस्क और धातु कबाड़ का है.
दो कंपनियों के ङ्म162 करोड़ काला धन
लखनऊ. रीयल इस्टेट, फार्मा और लौह अयस्क का कारोबार करनेवाली दो कंपनियों ने आयकर छापे के दौरान गुरुवार को स्वीकार किया कि उनके पास 162 करोड़ रुपये काला धन है. आयकर विभाग के महानिदेशक (जांच) कृष्णा सैनी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तिरुपति सन वर्ल्ड और एप्पल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement