रांची: अरगोड़ा थाना की पुलिस ने जमीन कारोबारी राकेश पर गोली चलाने के आरोप में गुरुवार को पूछताछ के लिए मुन्ना उर्फ समीर साहू और सन्नी को रिमांड पर लिया है. उन्हें पूछताछ के लिए दो दिनों की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों ने आरंभिक पूछताछ में राकेश पर गोली चलाने की बात से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों ने पूछताछ में बताया है कि मुन्नी और सन्नी ने राकेश के साथ मिल कर मोरहाबादी में एक जमीन का सौदा किया था. जिसमें 13 लाख रुपये राकेश से सन्नी और मुन्ना को मिलने थे. इसी में से 1.50 लाख रुपये लेने मुन्ना और सन्नी राकेश के घर पहुंचे थे. इसी रुपये के विवाद में दोनों के बीच बकझक हुई. दोनों ने पूछताछ में बताया है कि पिस्टल राकेश ने ही निकला था. पिस्तौल छीना- झपटी के क्रम में गोली चल गयी. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में जो बातें सामने आयी है. उसका अभी सत्यापन किया जा रहा है.
पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया सन्नी और मुन्ना को रिमांड पर (पढ़ कर लगा सकते हैं)
रांची: अरगोड़ा थाना की पुलिस ने जमीन कारोबारी राकेश पर गोली चलाने के आरोप में गुरुवार को पूछताछ के लिए मुन्ना उर्फ समीर साहू और सन्नी को रिमांड पर लिया है. उन्हें पूछताछ के लिए दो दिनों की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों ने आरंभिक पूछताछ में राकेश पर गोली चलाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement