संवाददाता,रांची आलम नर्सिंग होम के वार्ड से गिरने से हजारीबाग निवासी मंजित सिंह की मौत हुई थी. उस मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई मौत की प्राथमिकी मरीज के पिता परशुराम सिंह ने दर्ज करायी थी.उस मामले की जांच सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह ने की. उन्होंने आरोप को सत्य पाया है. डीएसपी ने बताया कि पूर्ण रूप से प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. उन्होंने कहा जिस वार्ड में मरीज भरती था,उसके खिड़की में ग्रिल नहीं है. मरीज एचआइवी पोजेटिव होने के कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसके कारण वह वार्ड से कूद गया. उस दौरान मरीज के परिजन को भी वहां रहने नहीं दिया गया था. जिसके कारण उसकी देखभाल करने वाला वहां कोई नहीं था. यदि वार्ड में परिजन होते तो मरीज को खिड़की से कूदने से रोका जा सकता था. डीएसपी ने कहा कि इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन मरीज के गिरने के बाद उसका अपने अस्पताल में इलाज करने के बजाय उसे डिस्चार्ज कर रिम्स भेज दिया. यह पूर्ण रूप से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही दर्शाती है. गौरतलब है कि पांच नवंबर को हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के सिंहरावा निवासी मंजित सिंह आलम नर्सिंग होम की वार्ड से कूदा था. छह नवंबर को रिम्स में उसकी मौत हो गयी थी.
BREAKING NEWS
आलम नर्सिंग होम प्रबंधन के लापरवाही के कारण हुई मौत
संवाददाता,रांची आलम नर्सिंग होम के वार्ड से गिरने से हजारीबाग निवासी मंजित सिंह की मौत हुई थी. उस मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई मौत की प्राथमिकी मरीज के पिता परशुराम सिंह ने दर्ज करायी थी.उस मामले की जांच सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह ने की. उन्होंने आरोप को सत्य पाया है. डीएसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement