कल दो सत्र में अभ्यास करेंगी दोनों टीमेंरविवार को जेएससीए स्टेडियम में होगा डे-नाइट मैचखेल संवाददाता, रांचीरविवार 16 नवंबर को रांची में होनेवाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें शुक्रवार को रांची पहुंचेंगी. दोनों टीमें दोपहर 12.45 बजे विशेष फ्लाइट से कोलकाता से रांची पहुंचेंगी. दोनों टीमों को होटल रेडिशन ब्लू में ठहराने की व्यवस्था की गयी है. रांची पहुंचने के बाद शुक्रवार को दोनों टीमें होटल में आराम करेंगी, जबकि शनिवार को दो पालियों में दोनों टीमें अभ्यास सत्र में भाग लेंगी. टीम के साथ मैच ऑफिशियल्स भी शुक्रवार को ही रांची पहुंच जायेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट से होटल तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है.डेविड बून होंगे मैच रेफरीदोनों टीमों के साथ मैदानी अंपायर्स, मैच रेफरी और को-ऑर्डिनेटर भी इसी फ्लाइट से रांची पहुंचेंगे. मैच रेफरी डेविड बून, अंपायर्स एस रवि, ब्रूस ऑक्सनफोर्ड, तीसरे व चौथे अंपायर अनिल चौधरी, सी नंदकिशोर और को-ऑर्डिनेटर मुरली कुप्पुस्वामी रांची पहुंचेंगे. इन सभी के ठहरने की व्यवस्था भी होटल रेडिशन ब्लू में की गयी है.पिच की तैयारी जारीरविवार को होनेवाले मैच को लेकर पिच की तैयारी जारी है. पिच क्यूरेटर श्याम बहादुर सिंह और उनकी टीम इस काम में जुटे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार इस मैच में टॉस की भूमिका अहम होगी. टॉस जीतनेवाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि दूसरी पारी में ओस पड़ने से फील्डिंग में परेशानी होती है.टिकट को लेकर उत्साह कमइधर मैच के टिकट को लेकर दर्शकों में कोई उत्साह नहीं है. गुरुवार को टिकट काउंटरों पर भीड़ नहीं के बराबर थीं. तीसरे दिन 1000 के करीब टिकटों की बिक्री हुई है. तीन दिनों में अब तक कुल 9300 के करीब टिकट बिके हैं. पहले दिन 5500, जबकि दूसरे दिन 2800 टिकट बिके थे. मैच के टिकट शुक्रवार को भी बेचे जायेंगे. बाहर से भी आयेंगे दर्शकजेएससीए स्टेडियम में हुए पिछले दो वनडे मैचों में बड़ी संख्या में रांची के बाहर के दर्शक मैच देखने आये थे. इनमें रांची के अलावा जमशेदपुर, बोकारो और हजारीबाग के दर्शकों की संख्या काफी थी, पर इस साल इसकी उम्मीद कम ही है. राज्य में होनेवाले चुनावों के कारण गाडि़यां भी कम चलेंगी और नेता-कार्यकर्ता व अधिकारी-कर्मचारी चुनाव को लेकर व्यस्त रहेंगे.
BREAKING NEWS
आज रांची पहुंचेगी भारत और श्रीलंका की टीम
कल दो सत्र में अभ्यास करेंगी दोनों टीमेंरविवार को जेएससीए स्टेडियम में होगा डे-नाइट मैचखेल संवाददाता, रांचीरविवार 16 नवंबर को रांची में होनेवाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें शुक्रवार को रांची पहुंचेंगी. दोनों टीमें दोपहर 12.45 बजे विशेष फ्लाइट से कोलकाता से रांची पहुंचेंगी. दोनों टीमों को होटल रेडिशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement