स्लग : वर्द्धमान विस्फोट. पाकुड़ व बरहरवा में एनआइए की छापेमारी- पिछले तीन माह से पढ़ रहा था अब्दुल्लापुर मदरसे में- बेलडांगा के जकारिया व दो महिलाओं की है तलाश- जहांगीर व सलाउद्दीन ने स्वीकारा जमात-ए-इस्लाम से संबंध- पूछताछ में पाकुड़ के एक रसूखदार नेता का भी लिया नाम प्रभात खबर टोली, पाकुड़/ कोटालपोखरएनआइए और आइबी की टीम ने गुरुवार को पाकुड़ में गगनपहाड़ी मदरसा व रानीपुर मसजिद व बरहरवा के गुमानी स्थित जामिया इस्लामिया सलफिया मदरसा, अब्दुल्लापुर में छापेमारी की. पांच सदस्यीय टीम ने अब्दुल्लापुर मदरसे में जकारिया के बिस्तर, तकिये व बैग की छानबीन की. सहपाठियों से मो जकारिया के बारे में पूछताछ की. टीम को बेलडांगा के जकारिया व दो अन्य महिलाओं की तलाश है. इस बीच बर्द्धमान विस्फोट के सिलसिले में बुधवार को पकड़े गये जहांगीर व सलाउद्दीन ने पूछताछ में अपना संबंध जमात-ए- इसलाम संगठन से होने की बात स्वीकारी है. उन्होंने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के एक रसूखदार नेता का भी नाम लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. टीम जहांगीर शेख के पिता इसराफिल शेख के मोबाइल नंबर (7546849166) से भी सुराग ढूंढ़ रही है. कॉल कोल डिटेल को खंगाला जा रहा है. मालूम हो कि बर्द्धमान कस्बे के खगरागढ़ में एक घर में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट में जमात- उल- मुजाहिदीन के दो सदस्य मारे गये थे. घर पर भी नहीं मिला मो जकारियाएनआइए की टीम को मदरसा के प्रधान मौलवी असराफुल हक ने बताया कि जकारिया ने 10 अगस्त 2014 को मदरसा में नामांकन लिया था. गुरुवार को भी क्लास करने के बाद वह सुबह नौ बजे अपने घर चला गया. इसके बाद अधिकारियों का दल बेलडांगा गांव गयी. वहां मो जकारिया अपने घर पर नहीं था. एनआइए की टीम ने बेलडांगा, गगनपहाड़ी व रानीपुर में दर्जन भर लोगों से पूछताछ की. इनलोगों से की थी पूछताछबरहरवा के बसना गांव निवासी वासीम शेख, सातगाछी निवासी उसके बहनोई और रहमतपुर के अन्य दो लोगों को भी पूछताछ के लिए एनआइए की टीम ने चार दिन पूर्व कोलकाता कार्यालय बुलाया था. जहां घंटों पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया. इधर स्थानीय थाना पुलिस भी इस मामले को लेकर कुछ कहने से कतरा रही है.एनआइए का दल 17 को ढाका जायेगा दिल्ली से मिली खबर के मुताबिक, एनआइए का एक दल 17 नवंबर को ढाका जायेगा. वहां बांग्लादेश के अधिकारियों को जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के बारे में जानकारी देगा तथा इस संगठन की सभी षडयंत्रों से परदा उठाने में सहयोग की मांग भी करेगा.13 नवंबरफोटो संख्या-06 बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-मदरसे के बाहर जुटी भीड़.
BREAKING NEWS
मदरसा में मिला जकारिया का बिस्तर व बैग
स्लग : वर्द्धमान विस्फोट. पाकुड़ व बरहरवा में एनआइए की छापेमारी- पिछले तीन माह से पढ़ रहा था अब्दुल्लापुर मदरसे में- बेलडांगा के जकारिया व दो महिलाओं की है तलाश- जहांगीर व सलाउद्दीन ने स्वीकारा जमात-ए-इस्लाम से संबंध- पूछताछ में पाकुड़ के एक रसूखदार नेता का भी लिया नाम प्रभात खबर टोली, पाकुड़/ कोटालपोखरएनआइए और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement