रांची: पतरातू थर्मल पावर स्टेशन से दूसरे दिन भी उत्पादन शून्य रहा, जिस कारण 117 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है. इस कमी को पूरा करने के लिए बिजली की कटौती की जा रही है.
10 नंबर यूनिट में आयी खराबी को दूर करने के लिए गुरुवार को भेल के अभियंता आयेंगे और वह निरीक्षण करेंगे. यदि खराबी जल्द पकड़ में आ गयी, तो एक से दो दिनों में उत्पादन शुरू हो जायेगा. वहीं छह नंबर यूनिट से उत्पादन शुरू होने में तीन से चार दिनों का वक्त लग जायेगा. मालूम हो कि इस यूनिट में तकनीकी खराबी आ गयी थी. जिसके बाद से इस यूनिट को बंद कर दिया गया था.
कई इलाकों में नहीं हुई बिजली आपूर्ति
33 केवी तुपुदाना सब-स्टेशन से रात आठ बजे से बिजली की आपूर्ति बंद है. इस लाइन में खराबी आ गयी है. इस कारण हटिया, सिंह मोड़, हुलहूंडू, रेलवे कॉलोनी हटिया सहित अन्य बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. 33 केवी हरमू सब-स्टेशन से बुधवार को दिन के 11 से साढ़े तीन बजे तक बिजली बंद रही. इस अवधि में पोल लगाये गये व सहजानंद चौक के समीप कई कार्य किये गये. इस कारण हरमू, पुरानी रांची का कुछ इलाका, हिंदपीढ़ी, हरमू रोड, किशोरगंज सहित अन्य संबंधित बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. वहीं रांची के कई इलाकों में भी खराबी दूर करने के कारण थोड़ी देर बिजली की आपूर्ति बंद रही.