24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बने सरकार : आदित्य रंजन

फोटो…लाइफ फोल्डर..में आदित्य रंजन के नाम से है…झारखंड में तीन महत्वपूर्ण समस्याएं हैं, जो पिछले 14 सालों में घटने की बजाय बढ़ी ही है. ये समस्याएं राजनीतिक अस्थिरता, भारी असमानता व नक्सलवाद है. प्रकृति की दी हुई खनिज संपदा, कर्मठ लोग और हमारे राज्य के सांस्कृतिक धरोहरों को देखते हुए हम अगर अपेक्षाओं की बात […]

फोटो…लाइफ फोल्डर..में आदित्य रंजन के नाम से है…झारखंड में तीन महत्वपूर्ण समस्याएं हैं, जो पिछले 14 सालों में घटने की बजाय बढ़ी ही है. ये समस्याएं राजनीतिक अस्थिरता, भारी असमानता व नक्सलवाद है. प्रकृति की दी हुई खनिज संपदा, कर्मठ लोग और हमारे राज्य के सांस्कृतिक धरोहरों को देखते हुए हम अगर अपेक्षाओं की बात करें तो अब राज्य को ऐसी सरकार चाहिए जो न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बने न की सत्ता में आने के मकसद से. आने वाली सरकार असमानता दूर कर ऐसे झारखंड का निर्माण करे जिसकी कल्पना भगवान बिरसा और जयपाल सिंह ने की थी. जहां सबको बराबर का अधिकार हो और हम ऐसे विकास पथ की ओर अग्रसर हो जो ना सिर्फ राज्य के सकल घेरलू उत्पाद बढ़ाये बल्कि उस उत्पाद का फायदा निम्न से निम्न और सुदूर से सुदूर बैठे झारखंड के निवासियों को मिले. ऐसा बदलाव आनेवाली सरकार लाये जिससे नक्सलवाद की समस्या जड़ से समाप्त हो. गरीबी, असमानता और अन्याय जैसी समस्याओं के जाते ही नक्सलवाद भी झारखंड से चला जाये.आदित्य रंजनप्रोवेशनर असिस्टेंट कमिश्नरआयकर विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें