डॉ.एनके बेरा 0651-2562958,9431114351………………………..प्रश्न : हमारे परिवार में जन्म पत्री बनायी नहीं जाती है. पिछले तीन पीढ़ी से हमारे परिवार के लोग मेहनत-मजदूरी कर गुजर-बसर करते आ रहे हैं. गरीबी से छुटकारा दिलाने का कोई रास्ता है कि नहीं. हमारे परिवार में किसी की सही जन्म तिथि तथा जन्म समय नहीं है. यदि कोई उपाय है तो बतायें.दीनेश टोप्पो, रांचीउत्तर : यदि जन्म पत्री या जन्म समय उपलब्ध नहीं है, तो आप अपना हस्तरेखा का विचार कराकर समस्या का समाधान करा सकते हैं. गरीबी की चक्र व्यूह में फंसे व्यक्ति को हिम्मत से अपनी समस्या का समाधान खोजने से समाधान अवश्य मिलेगा. अत: आप धैर्य हिम्मत के साथ काम करें. शीघ्र ही आपको गरीबी से छुटकारा मिलेगा. साथ ही शराब आदि अन्य दुर्वसनों से दूर रहें.प्रश्न : क्या मैं नेट की परीक्षा में सफल हो सकता हूं? प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता और अध्ययन में एकाग्रता के लिए उपाय बतायें. अनिल कुमार, रांचीउत्तर : आपकी कुंडली के अनुसार आपको नेट परीक्षा में सफलता मिलने का योग है. अध्ययन में एकाग्रता तथा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए आपको विधि पूर्वक सफेद पुखराज एवं पन्ना रत्न धारण करना चाहिए.प्रश्न : मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं. सफलता मिलेगी या नहीं? अमन कुमार, जमशेदपुर उत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार इंजीनियरिंग में सफलता मिलने का योग है.प्रश्न : पिछले कोई वषार्ें से परिवार के सभी लोग मेरी शादी को लेकर बहुत परेशान हैं. मेरे विवाह में कौन सा ग्रह बाधक है और उसका उपाय क्या है? मेरे भाग्य में विवाह होने का योग है या नहीं, यदि है, तो कब तक विवाह होने की संभावना है. मनीषा शर्मा, रांचीउत्तर : आपकी जन्म कुं डली के अनुसार शुक्र और मंगल दोनों विवाह में बाधक है. इसके लिए आपको मंगलागौरी मंत्र का अनुष्ठान करना चाहिए. इससे विवाह बाधा दूर हो जायेगी. 20 नवंबर 2014 से एक वर्ष के भीतर विवाह योग बन रहा है.प्रश्न : अभी मैं इंजीनियरिंग कर रहा हूं. क्या मैं भविष्य में एक अच्छा इंजीनियर बन कर देश की सेवा कर सकता हूं? विकास कुमार शर्मा, रातू रोड, रांचीउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में कठिन परिश्रम से ही सफलता मिल सकता है.प्रश्न : मैं किसी को पसंद करती हूं. क्या मेरी शादी उस से हो पायेगी? जरीन हमसॉय, रांचीउत्तर : विवाह होने में उलझन है.प्रश्न : मैं एलएलबी कर रही हूं. मैं सरकारी नौकरी करना चाहती हूं. मैं कई बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. मैं जितनी ही मेहनत करती हूं उसके बदले में बहुत कम रिजल्ट मिलता है. बेहतर लाइफ के लिए मार्ग दर्शन करें.अमृता कुमारी, रांची उत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार अप्रैल 2015 के बाद परेशानी से क्र मश: छुटकारा मिलने का योग है. आप गुरुवार के व्रत और भगवती बगलामुखी की उपासना करें. संभव हो, तो विधि पूर्वक पीला पुखराज और माणिक्य रत्न धारण करें.प्रश्न : मेरे भाई के कैरियर तथा भविष्य को लेकर परिवार के सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं. उपाय बतायें. रक्षा मिश्रा, जमशेदपुर.उत्तर : आपकी भाई की जन्म कुं डली के अनुसार 2016 तक समय अनुकूल नहीं है. महामृत्युंजय मंत्र का सवा लाख जप करायें. पीला पुखराज और लाल मूंगा रत्न विधिपूर्वक धारण करायें.प्रश्न : मेरे भाग्य में कोई जॉब है या नहीं? स्वर्णाली मित्र, मुरी, रांचीउत्तर : आपकी ग्रहस्थिति के अनुसार जॉब होने का योग है.प्रश्न : मैं पिछले कुछ समय से कैरियर को लेकर बहुत समस्या का सामना कर रहा हूं. मैं फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर बनना चाहता हूं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. स्वास्थ्य भी खराब है. इस समस्या का समाधान का कुछ उपाय बतायें. रविशंकर, चक्र धरपुरउत्तर : जन्म कुं डली के अनुसार जॉब के लिए दूसरी क्षेत्र में प्रयास करें. शनिवार, मंगलवार को श्रीहनुमानजी का दर्शन-पूजन करें तथा नियमित श्रीहनुमान चालिसा का पाठ करें.प्रश्न : मेरा भविष्य कैसा है? मेरा भाग्योदय कब होगा? शालिनी, रांची उत्तर : आपका भविष्य अच्छा है. भाग्योदय आपकी उम्र के 25वें वर्ष के बाद होगा.
BREAKING NEWS
आपकी समस्याएं व ज्योतिषीय समाधान
डॉ.एनके बेरा 0651-2562958,9431114351………………………..प्रश्न : हमारे परिवार में जन्म पत्री बनायी नहीं जाती है. पिछले तीन पीढ़ी से हमारे परिवार के लोग मेहनत-मजदूरी कर गुजर-बसर करते आ रहे हैं. गरीबी से छुटकारा दिलाने का कोई रास्ता है कि नहीं. हमारे परिवार में किसी की सही जन्म तिथि तथा जन्म समय नहीं है. यदि कोई उपाय है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement