19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी के बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन

फोटो…विमल देव….देंगेअभिभावकों ने भी दिया साथअलग गेट बनवाने की मांगप्रिंसिपल ने दिया आश्वासनसंवाददाता, रांचीसुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल परिसर में मंगलवार को बस पर चढ़ते समय दो स्कूली बच्चियों के घायल होने की घटना के विरोध में बुधवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. कक्षा 10 वीं से 12 वीं के छात्रों ने सुबह साढे़ सात बजे स्कूल […]

फोटो…विमल देव….देंगेअभिभावकों ने भी दिया साथअलग गेट बनवाने की मांगप्रिंसिपल ने दिया आश्वासनसंवाददाता, रांचीसुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल परिसर में मंगलवार को बस पर चढ़ते समय दो स्कूली बच्चियों के घायल होने की घटना के विरोध में बुधवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. कक्षा 10 वीं से 12 वीं के छात्रों ने सुबह साढे़ सात बजे स्कूल गेट जाम कर दिया. बच्चों को लेकर आ रहीं स्कूल बसों को बाहर ही रोक दिया गया. छात्रों का कहना था कि स्कूल के भीतर छात्रों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन गंभीर नहीं है. एक ही गेट से एक ही समय स्कूल बस और बच्चे दोनों आते-जाते हैं. अभिभावकों ने कई बार इसे सुधारने के लिए प्राचार्या से शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. विरोध कर रहे छात्रों को समझाने के लिए कुछ सीनियर टीचर गेट पर आये, जबकि छात्र तक प्राचार्या को बुलाने की मांग कर रहे थे. जब उन्हें बताया गया कि वह स्कूल में नहीं है, तब छात्रों ने विरोध प्रदर्शन बंद किया. अभिभावक भी हुए उग्रविरोध के प्रदर्शन के दौरान बच्चोें को छोड़ने आये अभिभावक भी उग्र हो गये. वे प्रिंसिपल से मिलना चाह रहे थे. अभिभावकों ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन भी किया. अभिभावक स्कूल बस निकासी के लिए अलग से गेट बनवाने की मांग कर रहे थे. बाद में प्रिंसिपल स्मिता सिन्हा गेट पर आयीं. उन्होंने अभिभावकों को बताया कि स्कूल प्रबंधन के सामने एक और गेट बनवाने की बात रखी गयी है. जल्द ही अलग गेट बनवाया जायेगा. इसके बाद अभिभावक शांत हुए और गेट से हटे. बाउंड्री के साथ है एटीएम स्कूल गेट पर पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन सिर्फ आमदनी पर ध्यान देता है. स्कूल प्रबंधन ने बाउंड्री की दीवार के साथ एटीएम खोलवा दिया है लेकिन गेट नहीं बवनाया. जो गेट है, उसकी चौड़ाई बहुत कम है. जिस समय गेट से बसें आती-जाती हैं, उस समय दोनों तरफ एक-आध फीट जगह ही बचती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें