-595 करोड़ रुपये के फर्जी शेयर जब्तएजेंसियां, लखनऊरीयल इस्टेट, दवा, लौह अयस्क और स्क्रैप का काम करनेवाली दो कंपनियों के 36 ठिकानों पर आय कर विभाग ने छापा मार कर छह करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. अधिकारियों ने 595 करोड़ रुपये के ‘फर्जी शेयर’ भी बरामद किये. बरामद फर्जी शेयरों में 300 करोड़ रुपये हांगकांग के जरिये आये हैं. आयकर अधिकारी कृष्ण पाल सैनी ने बताया कि तिरुपति के परिसरों में छापे के दौरान 120 करोड़ रुपये के फर्जी शेयर बरामद हुए, जबकि एप्पल के 12 परिसरों में छापे के दौरान 475 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी शेयर बरामद हुए. उन्होंने आगे बताया कि छापे तिरुपति के मालिकों वाइके गुप्त, दिनेश गोयल और आशीष गर्ग के दिल्ली, नोएडा, कुरुक्षेत्र, गाजियाबाद, देहरादून, पोंटा साहेब और मुजफ्फरनगर स्थित आवासीय और कार्यालय परिसरों में मारे गये. तिरुपति ने फर्जी शेयर 45 लोगों से लिये. सभी 45 लोगों के बैंक खातों में गर्ग और गोयल के पते दर्ज हैं.कोट:”तिरुपति सन वर्ल्ड और एप्पल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 36 ठिकानों पर छापे मारे गये हैं. विभाग की कार्रवाई अभी चल रही है. गैस सिलेंडर, फार्मा और रीयल इस्टेट का कारोबार कर रही तिरुपति सन वर्ल्ड के चार ठिकानों पर छापेमारी में छह करोड़ रुपये मिले हैं.’कृष्णा सैनी,महानिदेशक,आयकर विभाग (जांच)
BREAKING NEWS
दो कंपनियों पर आयकर छापे में छह करोड़ रुपये जब्त
-595 करोड़ रुपये के फर्जी शेयर जब्तएजेंसियां, लखनऊरीयल इस्टेट, दवा, लौह अयस्क और स्क्रैप का काम करनेवाली दो कंपनियों के 36 ठिकानों पर आय कर विभाग ने छापा मार कर छह करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. अधिकारियों ने 595 करोड़ रुपये के ‘फर्जी शेयर’ भी बरामद किये. बरामद फर्जी शेयरों में 300 करोड़ रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement