23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों को प्राथमिकता देने वाले को देंगे समर्थन : चेंबर

रांची . राज्य के व्यवसायी एवं उद्योगपति उन्हीं को अपना समर्थन देंगे, जो व्यवसायियों के हितों को प्राथमिकता देंगे. चौथी कार्यकारिणी समिति की बैठक में फेडरेशन चेंबर ने यह निर्णय लिया है कि केंद्रीय स्तर पर लंबित मांगों के लिए चेंबर स्थानीय स्तर के नेताओं से वार्ता नहीं करेगा. रतन मोदी की अध्यक्षता में चेंबर […]

रांची . राज्य के व्यवसायी एवं उद्योगपति उन्हीं को अपना समर्थन देंगे, जो व्यवसायियों के हितों को प्राथमिकता देंगे. चौथी कार्यकारिणी समिति की बैठक में फेडरेशन चेंबर ने यह निर्णय लिया है कि केंद्रीय स्तर पर लंबित मांगों के लिए चेंबर स्थानीय स्तर के नेताओं से वार्ता नहीं करेगा. रतन मोदी की अध्यक्षता में चेंबर सभागार में हुई बैठक में प्रमुख राजनीतिक दलों के मेनिफेस्टो में चेंबर की मांगों को शामिल नहीं किये जाने पर रोष जताया. चेंबर विधानसभा चुनाव में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलायेगा. बैठक में बिजली की दयनीय स्थिति, वाणिज्यकर विभाग की ऑनलाइन व्यवस्था से हो रही परेशानी, सड़कों की समस्या को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, कुणाल अजमानी, महासचिव पवन शर्मा, सह सचिव श्यामसुंदर अग्रवाल, सोनी मेहता, कोषाध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, मुकुल तनेजा, आशीष भाटिया, राहुल मारू, आनंद गोयल, प्रदीप जैन, प्रवीण जैन छाबड़ा, आरडी सिंह, दीनदयाल वर्णवाल, काशी कनोई, पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार, ललित केडिया, सपना मुरारका, किशन अग्रवाल, वरुण जालान सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें