रांची: राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) का दफ्तर वापस नॉर्थ कैंपस (हब्सी कैंप) में शिफ्ट करा दिया गया है. विभाग के मंत्री केएन त्रिपाठी व प्रधान सचिव एनएन सिन्हा के आदेश के बाद यहां कार्यालय वापस लाया गया. केवल निदेशक का कार्यालय कक्ष अभी साउथ कैंपस में रह गया है.
निदेशक छुट्टी में बाहर गये हुए हैं. इधर दफ्तर शिफ्ट करने के बाद नॉर्थ कैंपस में कामकाज भी शुरू हो गया है. उल्लेखनीय है कि सात अक्तूबर को नॉर्थ कैंपस से कार्यालय को साउथ कैंपस (काजू बगान)में शिफ्ट किया गया था. निदेशक प्रवीण टोप्पो के आदेश पर दफ्तर वहां शिफ्ट किया गया. तब दफ्तर शिफ्ट करने की इतनी हड़बड़ी थी कि एक ही दिन में पूरा दफ्तर वहां शिफ्ट कर दिया गया था.
विवाद हो गया था खड़ा
दफ्तर साउथ कैंपस शिफ्ट करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. विभिन्न माध्यमों से ये बातें सामने आ रही थी कि एक पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए ही सरकारी जमीन व भवन छोड़ कर शर्ड कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया है. इधर सर्ड जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया कर रही थी. इसके लिए सरकार को बार-बार पत्र लिखा जा रहा था. इस बीच अचानक जमीन छोड़ देने को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा था. इसके बाद से विभागीय मंत्री, सचिव दफ्तर वापस लाने का प्रयास कर रहे थे.
कब क्या हुआ
सात अक्तूबर को कार्यालय नॉर्थ कैंपस से साउथ कैंपस ले जाया गया
नौ अक्तूबर को तत्कालीन ग्रामीण विकास सचिव अरुण सर्ड परिसर पहुंचे. उन्होंने नॉर्थ कैंपस नहीं छोड़ने की बात कही. इसके लिए वहां एनआरएलएम व जल छाजन मिशन का दफ्तर शिफ्ट करने का आदेश दिया. जल छाजन मिशन का बोर्ड भी लगाया गया.
10 अक्तूबर की रात अज्ञात लोगों ने कार्यालय के मुख्य गेट व आवासीय परिसर के गेट पर ताला जड़ दिया. 11 अक्तूबर को दिन के 10.30 बजे तक लोग परिसर से बाहर नहीं आ सके. विधायक सीपी सिंह को धरना देना पड़ा. उनकी पहल पर मजिस्ट्रेट व पुलिस आयी, तब ताला तोड़ा गया, तो लोग बाहर आये.
12 अक्तूबर को सूचना मिलने पर ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी सर्ड परिसर पहुंचे. लोगों से बात की. इसके बाद एक दिन में दफ्तर वापस लाने का नि र्देश निदेशक को दिया. साथ ही मामले की जांच कराने का नि र्देश दिया. इसके बावजूद दफ्तर यहां शिफ्ट नहीं हुआ था.
25 अक्तूबर को ग्रामीण विकास विभाग ने मंत्री के आदेश का हवाला देते हुए निदेशक को तीन दिनों में दफ्तर वापस नॉर्थ कैंपस ले जाने का निर्देश दिया था.
11 नवंबर को दफ्तर नॉर्थ कैंपस में शिफ्ट किया गया.