रांची: उत्तराखंड के केदारनाथ गये बरियातू के छह परिवारों के 13 सदस्यों सहित कुल 16 तीर्थयात्रियों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है. उनके परिजन 15 जून से ही परेशान हैं. उन्होंने बताया कि अपने परिजनों की जानकारी लेने वे देहरादून जायेंगे.
परिजनों को बताया गया कि लापता लोगों के मोबाइल टावर के लोकेशन से उनकी स्थिति के बारे में पता चल सकता है. कृष्णा सिंह, अनूप कुमार, पवन नायक और सुबोध नायक इसका पता लगाने बरियातू थाने गये. थाना ने टेक्निकल सेल से लापता व्यक्तियों के मोबाइल का लोकेशन निकाला.
लापता लोगों में किसी का मोबाइल लोकेशन प्रयाग तो किसी का उत्तरकाशी मिल रहा है. अनूप कुमार ने बताया कि मेरी मां लीला कच्छप के मोबाइल का लोकेशन उत्तरकाशी बता रहा है, जबकि मेरे पिता लालू टोप्पो का मोबाइल लोकेशन प्रयाग बता रहा है. लापता लोगों के परिजन ने बताया कि जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, उनकी चिंता बढ़ती जा रही है वे किस हाल में होंगे.