दुबई. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) के संभावित निवेशकों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए उनके समक्ष नयी नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले पांच माह की आर्थिक पहल की जानकारी दी. उन्हांेने यहां के निवेशकों को भारत के विकास की कहानी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. स्वराज ने अबू धाबी में शीर्ष उद्योगपतियों के साथ परिचर्चा में कहा कि भारत में आपके पूर्व में किये गये निवेश के अनुभव की वजह से मैं आपकी चिंताओं को समझती हूं, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि हमारी सरकार आपके द्वारा की गयी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करती है. वह विदेशी निवेश के लिए क्षेत्रों को खोल रही है. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत व यूएइ के बीच द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश संरक्षण करार (बीटीआइपीए) 23 सितंबर, 2014 से अस्तित्व में आया है. यह आपके निवेश की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. उन्हांेेने कहा कि यूएइ उन कुछ देशों में है, जिनके साथ भारत का दोहरा कराधान बचाव करार (डीटीएए) है.
BREAKING NEWS
सुषमा ने यूएइ के निवेशकों को दिया न्योता
दुबई. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) के संभावित निवेशकों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए उनके समक्ष नयी नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले पांच माह की आर्थिक पहल की जानकारी दी. उन्हांेने यहां के निवेशकों को भारत के विकास की कहानी में शामिल होने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement