दिल्ली में भाजपा ने तैयार की बड़ी योजनाएजेंसियां, नयी दिल्ली अगली बार जब आप नाई की दुकान पर जाएं और बाल काटने के साथ वह आपको यह भी बता रहा हो कि भाजपा का कौन-सा उम्मीदवार पूर्वी दिल्ली से विधान सभा चुनाव लड़ने वाला है और उसमें क्या खास बात है तो चौंकिएगा नहीं. अंगरेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक भाजपा ने चुनाव प्रचार का नया तरीका निकाला है. पार्टी का मानना है कि दिल्ली में लगभग 18,000 से 20,000 नाई हैं जो पार्टी के प्रचार में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. पार्टी ने तय किया है कि जल्द ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव में शहर के नाइयों का इस्तेमाल पार्टी के प्रचार के लिए किया जायेगा. चुनाव में दिल्ली के सैलून का इस्तेमाल करने के लिए पार्टी ने बाकायदा बार्बर सेल का गठन किया है. बार्बर सेल ही जुड़े बिजेंदर सिंह सेन का कहना है कि दिल्ली में हमारा बड़ा नेटवर्कहै और भाजपा के प्रचार के लिए हमसे जो हो सकेगा हम करेंगे. हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक स्थायी सरकार बने, जिससे लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके.सेन का कहना है कि हम अपने सभी साथियों से कहेंगे कि वह लोगों को केंद्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बतायें. साथ ही हमें अपेक्षा है कि सरकार बार्बर संघ के लिए कुछ ठोस कदम उठायेगी क्योंकि लंबे समय से हमारी अनदेखी की गयी है.दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया कि इस नयी शाखा ने आगामी सोमवार को एक बैठक भी बुलायी है, जिसमें सदस्यता अभियान के बारे में बताया जायेगा. साथ ही उन्हें प्रचार के लिए पोस्टर, पैंफलेट और बैनर्स भी दिये जायेंगे जिन्हें वह अपनी दुकानों पर लगा सकें.
BREAKING NEWS
नाई बतायेंंगे मोदी ने देश के लिए क्या किया!
दिल्ली में भाजपा ने तैयार की बड़ी योजनाएजेंसियां, नयी दिल्ली अगली बार जब आप नाई की दुकान पर जाएं और बाल काटने के साथ वह आपको यह भी बता रहा हो कि भाजपा का कौन-सा उम्मीदवार पूर्वी दिल्ली से विधान सभा चुनाव लड़ने वाला है और उसमें क्या खास बात है तो चौंकिएगा नहीं. अंगरेजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement