प्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर-मझिआंव विस क्षेत्र में सियासी सक्रियता बढ़ गयी है. कांगे्रस प्रत्याशी अजय दुबे ने ग्रामीण इलाकांे में सोमवार को जन संपर्क अभियान चलाया़ जनसंपर्क अभियान के तहत वे सुलुमदाग, झगरूआं, केतातखुर्द आदि गांवों में गये़ इस दौरान पड़वा मोड़ व नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय में कांगे्रस कार्यालय का भी उदघाटन अजय दुबे ने किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि – मैं क्षेत्र का बेटा हूं, राजनीति में सेवा भाव के साथ आया हूं. क्षेत्रवासियों से जो भी कहूंगा, उसे पूरा करूंगा़ अन्य लोगांे की तरह झूठे वादे नहीं करता. मैं सिर्फ कार्य व विकास में विश्वास रखता हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है़ एक से एक नेता चेहरा बदल कर आयेंगे़ जनता को बड़े-बडे़ सपने दिखायंंेगे. लेकिन जनता इस बार किसी बहकावे में नहीं आने वाली है़ इससे पहले सुलुमदाग के मुंद्रिका यादव उर्फ मुलायम सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ कांगे्रस मंे शामिल हो गये़ जनसंपर्क अभियान में संतोष चौबे, सुरेश पांडेय, रविंद्रनाथ उपाध्याय, नयीमुद्दीन अंसारी, मुमताज खान, मणिभूषण पांडेय, राजेश्वर केशरी, जैनुल खान, नयाजुद्दीन अंसारी, सरयू चौहान सहित कई लोग शामिल थे.
2… नेता नहीं, क्षेत्र का बेटा हूं : अजय(फोटो)
प्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर-मझिआंव विस क्षेत्र में सियासी सक्रियता बढ़ गयी है. कांगे्रस प्रत्याशी अजय दुबे ने ग्रामीण इलाकांे में सोमवार को जन संपर्क अभियान चलाया़ जनसंपर्क अभियान के तहत वे सुलुमदाग, झगरूआं, केतातखुर्द आदि गांवों में गये़ इस दौरान पड़वा मोड़ व नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय में कांगे्रस कार्यालय का भी उदघाटन अजय दुबे ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement