सरकार गठन के समय जो होता था, भाजपा वही काम पहले कर रही हैभाजपा से हाथ मिलाने का सवाल ही नहींवरीय संवाददातारांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि भाजपा कल तक खरीद-फरोख्त और गंठबंधन की राजनीति को कोस रही थी. गंठबंधन से निजात दिलाने और पूर्ण बहुमत की बात कर रही थी, लेकिन वही दल आज प्रलोभन देकर गंठबंधन की राजनीति कर रही है. सरकार गठन के समय जो होता था, भाजपा वही काम पहले कर रही है. खरीद-फरोख्त, प्रलोभन और धन बल की राजनीति कर रही है. श्री यादव पार्टी कार्यालय में प्रत्याशियों की सूची जारी करने के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा आज वही जाल बुन रही है, जिसके लिए दूसरों पर आरोप लगाती थी. राजनीति में स्वच्छता की बात करने की नैतिकता अब भाजपा में नहीं बची. भाजपा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व और उनकी छवि से डरी हुई है. भाजपा में कोई चेहरा नहीं है. पार्टी नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का पद छोड़ झारखंड का मुख्यमंत्री बनने नहीं आयेंगे. राज्य ने बाबूलाल के 28 माह का कार्यकाल देखा है. उनकी कर्मठता, निष्ठा और ईमानदारी पर राज्य को भरोसा है. झाविमो का टीएमसी के साथ गंठबंधन हुआ है, हम मिल कर बहुमत तक पहुंचेंगे. यह पूछे जाने पर कि भाजपा बहुमत के आंकड़े से पीछे रहती है और झाविमो से समर्थन मांगती है, तो देंगे. श्री यादव ने कहा कि भाजपा के साथ किसी भी हालात में हाथ मिलाने का सवाल नहीं है.
खरीद-फरोख्त की राजनीति कर रही भाजपा : प्रदीप
सरकार गठन के समय जो होता था, भाजपा वही काम पहले कर रही हैभाजपा से हाथ मिलाने का सवाल ही नहींवरीय संवाददातारांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि भाजपा कल तक खरीद-फरोख्त और गंठबंधन की राजनीति को कोस रही थी. गंठबंधन से निजात दिलाने और पूर्ण बहुमत की बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement