27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले सात महीने में कोड़ा की संपत्ति 58 लाख घटी

पांच साल में तीन गुना बढ़ी है कोड़ा की संपत्ति – आय से अधिक संपत्ति व चुनाव आयोग से संबंधित आठ मामलों में आरोपी हैं मधु कोड़ा, चार मामले में चार्ज फ्रेम कोड़ा की संपत्ति का ब्योरावर्ष 2014 नवंबर माहचल संपत्ति- 1,10,06,914अचल संपत्ति-3,87,890———-वर्ष 2014- मार्च माहचल संपत्ति – 1,69,35,581अचल संपत्ति- 3,87,890———–वर्ष 2009चल संपत्ति- 38,01,514 रुपयेअचल […]

पांच साल में तीन गुना बढ़ी है कोड़ा की संपत्ति – आय से अधिक संपत्ति व चुनाव आयोग से संबंधित आठ मामलों में आरोपी हैं मधु कोड़ा, चार मामले में चार्ज फ्रेम कोड़ा की संपत्ति का ब्योरावर्ष 2014 नवंबर माहचल संपत्ति- 1,10,06,914अचल संपत्ति-3,87,890———-वर्ष 2014- मार्च माहचल संपत्ति – 1,69,35,581अचल संपत्ति- 3,87,890———–वर्ष 2009चल संपत्ति- 38,01,514 रुपयेअचल संपत्ति- 2,87,890 मनोज कुमार, चाईबासापूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की संपत्ति वर्ष 2009 से वर्ष 2014 के बीच पांच गुना बढ़ी है. जहां वर्ष 2009 मंे मधु कोड़ा के पास चल संपत्ति के रूप में कुल 38,01,514 रुपये थे. वहीं वर्ष 2014 के मार्च माह में मधु कोड़ा की चल संपत्ति लगभग 1,69,35,581 रुपये थी, जो नवंबर माह में घट कर लगभग 1.10 करोड़ हो गयी. साल के मार्च से नवंबर माह तक कोड़ा की चल संपत्ति में लगभग 58 लाख रुपये की गिरावट आयी है. इस तरह पांच साल में मधु कोड़ा की संपत्ति में तीन गुना इजाफा हुआ है. कोड़ा पर दर्ज है कुल आठ मामलेआय से अधिक संपत्ति तथा अन्य मामले को मिला कर मधु कोड़ा पर आठ मामले दर्ज हैं. आठ में से एक मामला चुनाव आयोग से संबंधित है. जिसमें अभी सुनवाई चल रही है. सात मामलों में से दो में अभी चार्ज फ्रेम नहीं हुआ है. चार मामले में चार्ज फ्रेम हो गया है. वहीं एक मामले में फैसला आने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें