रांची : भाजपा के विधायक अरुण मंडल सोमवार को अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गये. राजद के विधायक संजय यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. श्री यादव के साथ ही वह रांची स्थित राजद के कार्यालय आये थे. गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार राजमहल से अरुण मंडल का टिकट काट दिया था. जिसके चलते उन्होंने पार्टी से बगावत करके राजद का दामन थाम लिया है. चर्चा है कि राजद उन्हें राजमहल से उम्मीदवार बनायेगी. मौके पर रामकुमार यादव, हाजी जुबैर भाई, डॉ मनोज कुमार, मनोज पांडेय उपस्थित थे. भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी : मंडलश्री मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों, शोषितों व दलितों का मसीहा. वह सभी वर्गों को लेकर चलते हैं. दलितों के लिए बहुत काम किया है. भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी बन गयी है. वहां गरीब, दलितों और शोषितों के लिए जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि वह निषाद जाति से हैं और सारे निषाद समुदाय ने उनका समर्थन किया है. पार्टी ने तीन प्रत्याशियों को दिया सिंबलराजद ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तीन प्रत्याशियों को सिंबल बांट दिया है. सारठ से सुरेंद्र रब्बानी, गोड्डा से संजय यादव व जरमुंडी से वरुण यादव को पार्टी का सिंबल दिया गया है. तीनों संताल-परगना क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार हैं.
BREAKING NEWS
विधायक अरुण मंडल राजद में शामिल
रांची : भाजपा के विधायक अरुण मंडल सोमवार को अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गये. राजद के विधायक संजय यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. श्री यादव के साथ ही वह रांची स्थित राजद के कार्यालय आये थे. गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार राजमहल से अरुण मंडल का टिकट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement