27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को दिया निर्देश

बैठक की तसवीर ट्रैक पर हैनक्सलियों पर करें कार्रवाई, बड़े नेताओं को करें गिरफ्तारहथियार और विस्फोटक बरामद करने का भी दिया निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर सोमवार को डीजीपी राजीव कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक की. बैठक में डीजीपी ने नक्सलियों के खिलाफ ठोस […]

बैठक की तसवीर ट्रैक पर हैनक्सलियों पर करें कार्रवाई, बड़े नेताओं को करें गिरफ्तारहथियार और विस्फोटक बरामद करने का भी दिया निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर सोमवार को डीजीपी राजीव कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक की. बैठक में डीजीपी ने नक्सलियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया और नक्सलियों के बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया. डीजीपी ने कहा: नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये हथियारों व विस्फोटकों को बरामद करें. वहीं स्पेशल ब्रांच की सूचना पर कार्रवाई करें. बैठक में डीजीपी ने कुल 13 बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में एडीजी रेल एके सिन्हा, एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान, एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, एडीजी सीआइडी एसएन प्रधान, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता, आइजी एसटीएफ आरके मल्लिक, आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा, आइजी रांची एमएस भाटिया, आइजी बोकारो तदाशा मिश्र, आइजी दुमका उमेश सिंह, डीआइजी रांची प्रवीण सिंह, डीआइजी दुमका प्रिया दुबे, डीआइजी कोल्लान मो नेहाल, डीआइजी बोकारो डीबी शर्मा, डीआइजी पलामू आरके धान समेत सभी जिलों के एसपी उपस्थित थे. बॉक्स::::इन बिंदुओं पर हुई चर्चा- वीवीआइपी व प्रत्याशी की सुरक्षा.- जिलों की नक्सल समस्या.- दैनिक विधि-व्यवस्था की रिपोर्ट (अवैध हथियार, गोली व अवैध शराब की बरामदगी).- उड़न दस्ता का गठन.- चुनाव को लेकर सभी वर्ग के पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण.- पारा मीलिट्री फोर्स की प्रतिनियुक्ति. – हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए स्थान चिह्नित करने. – चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ बैठक.- मतदान केंद्र का चुनाव पूर्व निरीक्षण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें