विज्ञान मेले का आयोजननगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. विज्ञान मेला में छात्र-छात्राओं ने 87 प्रदर्श प्रस्तुत किये. विज्ञान मेला का शुभारंभ विद्यालय का अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद्र लाल अग्रवाल, सुभाष चंद्र मिश्र, संरक्षक महेश प्रसाद साहू, शिव शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम, मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पार्चन कर किया. सुप्रिया, पूजा, रिमु, प्रियंका, निधि ने स्वागत गीत प्रस्तुत की. अविनाश कुमार ने विज्ञान मेला के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. विज्ञान मेला तीन ग्रुपों में आयोजित किया गया था. शिशु वर्ग में कक्षा तीन से पांच, बाल वर्ग में कक्षा छह से आठ तथा किशोर वर्ग में कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्रा शामिल थे. शिशु वर्ग के छात्र-छात्राओं में 25, बाल वर्ग में 33 तथा किशोर वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा 25 प्रदर्शन प्रस्तुत किये गये थे. निर्णायक मंडल में शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज के व्याख्याता कमलेश पांडेय, हॉली क्रॉस उवि के विज्ञान शिक्षक मोमतजीर आलम, एमएसपारा डाइज पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दयाशंकर तिवारी, संजीत कुमार सिंह व संजीव कुमार सिंह शामिल थे. निर्णायक मंडल में शिशु वर्ग में हार्दिक सिंह रिशु कुमार (जल प्रदूषण को प्रथम) प्रणव कुमार, शिवम पांडेय (घर के प्रकार) को द्वितीय, आकाश कुमार, मोनू कुमार (पाचन प्रणाली) को तृतीय, बाल वर्ग में शिवांगी सिंह, प्रिया रानी (जल संरक्षण) को प्रथम, प्रकाश चंद्र पांडेय, रिशु कुमार (हुदहुद चक्रवात), सौरव कुमार, शिव कुमार (मंगल ग्रह) को द्वितीय, आंचल कुमारी, प्रिति कुमारी (जल एक सर्वोच्च कृष्ठ संसाधन) को तृतीय तथा किशोर वर्ग में रक्षा कुमारी, युक्ता कुमारी (मंगलयान) को प्रथम, अभय कुमार शर्मा (मोबाइल से होने वाले दुष्परिणाम) को द्वितीय, प्रज्ञा प्रिया, निशु बाला (चक्रवात) को तृतीय स्थान के लिए चयन किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक महेश प्रसाद साहू व दिनेश्वर सिंह उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बच्चों ने 87 प्रदर्श प्रस्तुत किये
विज्ञान मेले का आयोजननगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. विज्ञान मेला में छात्र-छात्राओं ने 87 प्रदर्श प्रस्तुत किये. विज्ञान मेला का शुभारंभ विद्यालय का अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद्र लाल अग्रवाल, सुभाष चंद्र मिश्र, संरक्षक महेश प्रसाद साहू, शिव शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement