शिक्षा तथा खेल 7 शिक्षा विभाग की रिक्तियों को जल्द भरा जायेगा. 8 बालिकाओं में शिक्षा को बढ़वा देने के लिए लाडली शिक्षा योजना. 8 रोजगार में सहायक कोर्स, विषय-भाषाओं की पढ़ाई के लिए नए संस्थान. 9 एसएआइ के तर्ज पर राज्य में आवासीय खेल शिक्षण केंद्रों की स्थापना. 10 कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप/टेबलेट का वितरण. 11 राज्य के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेता खिलाडि़यों को सरकारी नौकरी में समायोजित करने की नीति. युवा तथा रोजगार 12 वेंचर कैपिटल फंड के माध्यम से छोटे-परंपरागत उद्योगों को शुरू करने के इच्छुक योग्यता प्राप्त युवाओं को आर्थिक सहायता. 13 कौशल विकास के द्वारा शिक्षा को रोजगार से जोड़कर कुशल युवा शक्ति का निर्माण. 14 सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी उद्योगों, पर्यटन, परंपरागत-कुटीर उद्योग तथा स्वरोजगार के माध्यम से सभी को रोजगार उपलब्ध कराकर राज्य से पलायन रोकने का प्रयास. 15 युवा आयोग का सशक्तिकरण तथा तरुण दल के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा का राज्य एवं राष्ट्र निर्माण में उपयोग. 16 युवाओं की सहभागिता से उनके समग्र विकास के लिए एक नयी युवा नीति का निर्माण. 17 पीपीपी पर आधारित एक पूर्णत: व्यावसायिक संस्था का गठन जो हस्तशिल्प, परंपरागत, उदयमों , गृह एवं कुटीर उद्योगों के उत्पादों की मार्केटिंग कराकर उन्हें समुचित मूल्य दिला सके. कृषि, ग्राम विकास तथा ग्रामीण स्वशासन 18 कुल बजट का 60 फीसदी कृषि तथा ग्राम विकास पर खर्च किया जायेगा. 19 ड्राई लैंड फार्मिंग तथा फूडग्रेन सरप्लस जोन के माध्यम से राज्य को खादयान्न के मामले में आत्म निर्भर बनाने पर बल. 20 किसानों के पुराने ऋणों पर सूद माफ, नया ऋण मात्र दो फीसदी ब्याज दर पर. 21 कृषि विकास आयोग एवं किसान कल्याण कोष की स्थापना तथा कृषि की उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी. 22 पशुधन विकास एवं गोवंश के लिए विशेष कार्यक्रम, पशुओं के लिए चलित उपचार सेवा 109 का प्रारंभ. 23 नकली बीजों से किसानों को होने वाली हानि की क्षतिपूर्ति के लिए, तथा बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियामक प्राधिकरण का गठन. 24 राज्य के सभी क्षेत्रों तक सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास. 25 पंचायती राज्य संस्थाओं को शक्तियों का हस्तांतरण तथा परंपरागत ग्रामीण स्वशासन संस्थाओं का सौंदर्यीकरण. अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग 26 अनुसूचित जन जातियों के समग्र विकास के लिए वनबंधु योजना. 27 आदिम जनजातियों के मैट्रिक पास युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी सुनिश्चित करना. 28 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों को तकनीकी शिक्षा नि:शुल्क 29 पिछड़े वर्ग के विकास के लिए विशेष योजनाएं. 30 अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं की शिक्षा-रोजगार के विशेष प्रयास, मदरसों को आधुनिक, कंप्यूटरकृत शिक्षा से जोड़ना तथा हज यात्रियों की सुविधा का ख्याल.
BREAKING NEWS
भाजपा के जन घोषणा पत्र के मुख्य विंदु (फ्रंट पेज)
शिक्षा तथा खेल 7 शिक्षा विभाग की रिक्तियों को जल्द भरा जायेगा. 8 बालिकाओं में शिक्षा को बढ़वा देने के लिए लाडली शिक्षा योजना. 8 रोजगार में सहायक कोर्स, विषय-भाषाओं की पढ़ाई के लिए नए संस्थान. 9 एसएआइ के तर्ज पर राज्य में आवासीय खेल शिक्षण केंद्रों की स्थापना. 10 कॉलेज के प्रथम वर्ष में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement