भ्रष्टाचारमुक्त विकास व मेक इन झारखंड का वादाहर समस्या का समाधान होगा, भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : अमित शाहसौदेबाजीवाली सरकार से मुक्ति दिलाये जनता : अरुण जेटलीवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में भ्रष्टाचारमुक्त विकास व मेक इन झारखंड का वादा किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में मंगलवार की शाम होटल बीएनआर में भाजपा का जन घोषणा पत्र जारी किया गया. इसमें सुशासन, पुलिस सुधार, नारी सशक्तीकरण, कृषि किसान, रोजगार, युवा, स्वस्थ झारखंड, सुखी झारखंड, शिक्षित झारखंड, समर्थ झारखंड बनाने का वादा किया गया है. इसके अलावा खाद्यान सुरक्षा, ग्रामीण स्वशासन, उग्रवाद की समस्या का समाधान, ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भरता, हर घर तक स्वच्छ पेजयजल की आपूर्ति, सभी के लिए आवास, परिवहन की लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का वादा किया गया है. घोषणा पत्र में उद्योग- धंधों और व्यापार का विकास करने, विस्थापित प्रभावितों का पुनर्वास करने, पर्यटन के अवसर उपलब्ध कराने, वन तथा पर्यावरण संरक्षण, कला संस्कृति को प्रोत्साहित करने, विभिन्न भाषाओं का सम्मान व संरक्षण करने का दावा किया गया है. घोषणा पत्र में संथाल परगना के समग्र विकास करने की बात कही गयी है. समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि झारखंड की हर समस्या का समाधान भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार करेगी. पांच साल के बाद हम झारखंड के समग्र विकास पर बात करेंगे. यह देखा जायेगा कि झारखंड देश में विकास के कितने नंबर पर खड़ा है. भाजपा स्थिर सरकार, पूर्ण बहुमत और विकास के नारे साथ जनता के बीच जायेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा का सपना था कि झारखंड अलग राज्य बना कर इसका विकास करे. इसी उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड अलग राज्य बनाया गया. लेकिन अगर हम पिछले 14 साल को देखते हैं, तो यह पाते हैं कि झारखंड के विकास को जो गति मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिल पायी. इसका बुनियादी कारण है स्थिर सरकार का न होना. जनता को सौदेबाजी बाली सरकार से मुक्ति दिला कर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की जरूरत है. स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय और धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने किया. पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने विषय प्रवेश कराया. वहीं घोषणा पत्र समिति के संयोजक सरयू ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से घोषणा पत्र का सारांश पेश किया.कौन-कौन नेता थे मौजूदकेंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह प्रदेश सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, सांसद रवींद्र पांडेय, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक सीपी सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, गामा सिंह, मेयर आशा लकड़ा के अलावा पार्टी के कई पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुआ कार्यक्रमभाजपा का घोषणा पत्र समारोह अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुआ. कार्यक्रम शुरू होने के लिए शाम चार बजे का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन अमित शाह और अरुण जेटली करीब 5.20 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ.
BREAKING NEWS
भाजपा का जन घोषणा पत्र जारी
भ्रष्टाचारमुक्त विकास व मेक इन झारखंड का वादाहर समस्या का समाधान होगा, भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : अमित शाहसौदेबाजीवाली सरकार से मुक्ति दिलाये जनता : अरुण जेटलीवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में भ्रष्टाचारमुक्त विकास व मेक इन झारखंड का वादा किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement