Advertisement
चार चिकित्सकों ने लिया प्रशिक्षण
रांची : रिम्स के चार चिकित्सक, माइक्रोबॉयोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ एनपी साहु, डॉ विवेक कश्यप, डॉ पाल एवं ममता टोप्पो को इबोला की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए प्रशिक्षित किया गया है. ये मास्टर ट्रेनर है, जो राज्य के अन्य चिकित्सकों को प्रशिक्षित करेंगे. शनिवार को प्रशिक्षण कार्य शुरू किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक […]
रांची : रिम्स के चार चिकित्सक, माइक्रोबॉयोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ एनपी साहु, डॉ विवेक कश्यप, डॉ पाल एवं ममता टोप्पो को इबोला की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए प्रशिक्षित किया गया है. ये मास्टर ट्रेनर है, जो राज्य के अन्य चिकित्सकों को प्रशिक्षित करेंगे. शनिवार को प्रशिक्षण कार्य शुरू किया गया.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक किट उपलब्ध कराया गया है, जिसका उपयोग चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ करेंगे. किट को पीपीइ किट कहा जाता है. किट में गाउन, शू कवर, ग्लव्स, मास्क एवं आइ प्रोटेक्ट ग्लास उपलब्ध है. माइक्रोबॉयोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ एनपी साहु ने बताया कि लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है.
आज होगा निरीक्षण
इबोला से निबटने की व्यवस्था का जायजा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम रविवार को रिम्स आयेगी. यह टीम रिम्स में इबोला को लेकर की गयी तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी. शनिवार को माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में होनेवाले निरीक्षण के मद्देनजर पूरी तैयारी की गयी. आइसोलेशन वार्ड को भी तैयार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement