17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी के 7.29 लाख रुपये जब्त

पीएलएफआइ जोनल कमांडर की पत्नी के घर छापा रांची/खूंटी : खूंटी पुलिस की टीम ने रांची पुलिस की सहयोग से जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में छापामारी कर पीएलएफआइ के जोनल कमांड जीदन गुड़िया की पहली पत्नी और तपकारा की मुखिया रीता गुड़िया के घर से 7.29 लाख रुपये बरामद किये हैं. छापेमारी शुक्रवार […]

पीएलएफआइ जोनल कमांडर की पत्नी के घर छापा
रांची/खूंटी : खूंटी पुलिस की टीम ने रांची पुलिस की सहयोग से जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में छापामारी कर पीएलएफआइ के जोनल कमांड जीदन गुड़िया की पहली पत्नी और तपकारा की मुखिया रीता गुड़िया के घर से 7.29 लाख रुपये बरामद किये हैं. छापेमारी शुक्रवार देर रात की गयी. इस दौरान रीता गुड़िया घर पर नहीं थीं. पुलिस ने घर की तलाश के दौरान लेवी के रूप में वसूले गये 7.29 लाख रुपये बरामद किये हैं. पुलिस को लेवी की रसीद भी मिली है. इस बात की जानकारी शनिवार को खूंटी एसपी ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
खूंटी एसपी ने बताया कि जीदन गुड़िया की पत्नी रीता गुड़िया तोरपा थाना में कांड संख्या 57/14 के अंतर्गत एक मामले में आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहले से प्रयासरत है. इसी बीच गत शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि जीदन गुड़िया ने लेवी में करीब 20 लाख रुपये वसूले हैं. जिसे उसने अपनी पत्नी के पास छिपा कर रखा है. इस सूचना के बाद खूंटी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल अफसरों ने सबसे पहले मुरहू थाना क्षेत्र के कोलंदा गांव निवासी जोहानी बोदरा, जो जीदन गुड़िया की पत्नी है. उसके आवास में छापेमारी की. लेकिन छापेमारी में पुलिस को कुछ नहीं मिला. वहां से पुलिस टीम में शामिल अफसरों को पता चला कि जोनल कमांडर जीदन गुड़िया की पहली पत्नी रीता गुड़िया प्रेम नगर मोहल्ला में रहती है. जहां शुक्रवार की देर रात खूंटी पुलिस की टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. आवास की तलाशी के दौरान एक झोला में छिपा कर रखे गये रुपये और लेवी वसूलने से संबंधित रसीद मिले.
इधर मामले को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने भी शनिवार 3.30 बजे अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रुपये बरामदगी के संबंध में जगन्नाथपुर थाना में जीदन गुड़िया के खिलाफ 17 सीएलए एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. चुनाव का समय है. इसलिए बरामद रुपये उग्रवादियों ने किसी प्रत्याशी के लिए तो नहीं वसूले थे.
रुपये किन लोगों से वसूले गये थे. उग्रवादियों ने रुपये किसी प्रत्याशी से तो नहीं वसूले थे. इस दिशा में जांच की जायेगी. इन रुपयों में सभी नोट एक हजार रुपये और पांच सौ रुपये के हैं. पुलिस ने इस मामले में और भी खुलासा होने की संभावना जतायी है.
जीदन गुड़िया की तलाश में छापामारी जारी
खूंटी जिला के एएसपी अभियान पीआर मिश्र ने बताया कि जीदन गुड़िया की तलाश जारी है. उसकी तलाश में तोरपा, मुरहू एवं अन्य थाना क्षेत्र में छापेमारी जारी है. इधर इंडियन आर्मी लिखे बरामद जैकेट के संबंध में खूंटी एसपी सुदर्शन मंडल ने बताया कि जल्द ही उग्रवादियों को वरदी सप्लाई करनेवालों को गिरफ्तार किया जायेगा. उग्रवादियों ने जैकेट बूटी मोड़ स्थित गणोश आर्मी स्टोर से खरीदी थी. पुलिस दुकान के संचालक से भी पूछताछ कर चुकी है.
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
दीपक कुमार शर्मा (खूंटी एसडीपीओ), अजीत कुमार सिन्हा (प्रशिक्षु डीएसपी), दारोगा आराधना सिंह, सहदेव प्रसाद, मनोज कुमार (तुपुदाना ओपी प्रभारी) और रतन कुमार (जगन्नाथपुर थानेदार).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें